'गाने डिलीट नहीं हुए, गंदे गाने डिलीट हुए' गजेन्द्र फोगाट ने दिया मासूम शर्मा के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब

Gajender Phogat talk about Masoom Sharma: हरियाणवी गायक और हरियाणा सरकार में जनसम्पर्क पद पर कार्यरत गजेन्द्र फोगाट( Gajender Phogat) ने मासूम शर्मा की बातों का जवाब देते हुए कहा है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मेरी किसी भी आर्टिस्ट के साथ दुश्मनी नहीं है हम सभी भाई हैं।

Gajender Phogat talk about Masoom Sharma

Gajender Phogat talk about Masoom Sharma

Gajender Phogat talk about Masoom Sharma: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। जब से हरियाणा सरकार ने सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के गानों को यूट्यूब से हटाया है तभी से हर जगह यही बात की जा रही है आखिर मामला क्या है। कुछ दिन पहले मासूम शर्मा अपने इंस्टाग्राम पर आए थे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए थे कि कुछ लोग ऐसे हैं जो हमें पसंद नहीं करते और दुश्मनी निकालने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मासूम शर्मा के ऐसे सवालों पर अब गजेन्द्र फोगाट ने जवाब दिया है। उनका ये बयान जमकर वायरल हो रहा है।

हरियाणवी गायक और हरियाणा सरकार में जनसम्पर्क पद पर कार्यरत गजेन्द्र फोगाट( Gajender Phogat) ने एक लोकल चैनल को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने मासूम शर्मा ( Masoom Sharma) के गाने हटाने पर अपना बयान दिया है। गजेन्द्र ने कहा है कि 'गाने नहीं हटाए गए, गंदे गाने हटाए गए हैं' उनके ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए गजेन्द्र ने कहा कि मेरे पास इतना टाइम नहीं है कि मैं किसी के गाने की लिस्ट बनाऊ और उसे हटाऊ, यह साइबर सेल का काम है मेरा इससे कोई नाता नहीं है, उन्होंने इसका भी जवाब दिया कि मैंने जानबूझकर गाने नहीं हटवाए हैं, मैं इस पद पर हूं तो इसमें मेरी गलती नहीं है।

बताते चले कि मासूम शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर यह कहा था कि सरकार में बैठे कुछ लोगों ने हमारे गाने हटा दिए हैं। उन्होंने ही कई कलाकारों का शो भी रद्द करवाया था। उसकी दुश्मनी मेरे साथ है इसलिए केवल मेरे गानों को हटवाया गया है। हालांकि उन्होंने इस लाइव वीडियो में गजेन्द्र फोगाट का नाम नहीं लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited