होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'गाने डिलीट नहीं हुए, गंदे गाने डिलीट हुए' गजेन्द्र फोगाट ने दिया मासूम शर्मा के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब

Gajender Phogat talk about Masoom Sharma: हरियाणवी गायक और हरियाणा सरकार में जनसम्पर्क पद पर कार्यरत गजेन्द्र फोगाट( Gajender Phogat) ने मासूम शर्मा की बातों का जवाब देते हुए कहा है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मेरी किसी भी आर्टिस्ट के साथ दुश्मनी नहीं है हम सभी भाई हैं।

Gajender Phogat talk about Masoom SharmaGajender Phogat talk about Masoom SharmaGajender Phogat talk about Masoom Sharma
Gajender Phogat talk about Masoom Sharma

Gajender Phogat talk about Masoom Sharma: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। जब से हरियाणा सरकार ने सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के गानों को यूट्यूब से हटाया है तभी से हर जगह यही बात की जा रही है आखिर मामला क्या है। कुछ दिन पहले मासूम शर्मा अपने इंस्टाग्राम पर आए थे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए थे कि कुछ लोग ऐसे हैं जो हमें पसंद नहीं करते और दुश्मनी निकालने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मासूम शर्मा के ऐसे सवालों पर अब गजेन्द्र फोगाट ने जवाब दिया है। उनका ये बयान जमकर वायरल हो रहा है।

हरियाणवी गायक और हरियाणा सरकार में जनसम्पर्क पद पर कार्यरत गजेन्द्र फोगाट( Gajender Phogat) ने एक लोकल चैनल को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने मासूम शर्मा ( Masoom Sharma) के गाने हटाने पर अपना बयान दिया है। गजेन्द्र ने कहा है कि 'गाने नहीं हटाए गए, गंदे गाने हटाए गए हैं' उनके ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए गजेन्द्र ने कहा कि मेरे पास इतना टाइम नहीं है कि मैं किसी के गाने की लिस्ट बनाऊ और उसे हटाऊ, यह साइबर सेल का काम है मेरा इससे कोई नाता नहीं है, उन्होंने इसका भी जवाब दिया कि मैंने जानबूझकर गाने नहीं हटवाए हैं, मैं इस पद पर हूं तो इसमें मेरी गलती नहीं है।

बताते चले कि मासूम शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर यह कहा था कि सरकार में बैठे कुछ लोगों ने हमारे गाने हटा दिए हैं। उन्होंने ही कई कलाकारों का शो भी रद्द करवाया था। उसकी दुश्मनी मेरे साथ है इसलिए केवल मेरे गानों को हटवाया गया है। हालांकि उन्होंने इस लाइव वीडियो में गजेन्द्र फोगाट का नाम नहीं लिया था।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर BJP की 26 मार्च को बड़ी बैठक, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद; दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

IPL Ank Talika 2025, Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

who Won Yesterday IPL Match 23 March 2025, CSK vs MI: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स मैच में सीएसके ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन की बढ़त बरकरार, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद निकले सबसे आगे, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे