हरियाणा सरकार ने बैन किए मासूम शर्मा के बदमाशी वाले गाने, सपोर्ट में उतरे हिप-हॉप किंग एमसी स्क्वायर

MC Square Come in Support of Masoom Sharma: सिंगर एमसी स्क्वायर मासूम शर्मा के सपोर्ट में उतरे हैं। सिंगर के गाने बैन होने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई मासूम शर्मा के पक्ष में बोलता नजर आ रहा है। उन्होंने मासूम शर्मा को सपोर्ट करते हुए ये बातें कही हैं

MC Stan Come in Support of Masoom Sharma

MC Stan Come in Support of Masoom Sharma

MC Square Come in Support of Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के कुछ गानों को हाल ही में हरियाणा सरकार ने यूट्यूब से हटा दिया है। गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले इन गानों को आपत्तीजनक बताते हुए सरकार ने इसे बंद कर दिया है। हालांकि इस बात से हरियाणा के युवाओं और मासूम शर्मा के फैंस के बीच नाराजगी है और हर कोई इसे गलत बता रहा है। खुद मासूम शर्मा ने लाइव आकार अपनी बात रखी थी और कहा था कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है। अब मासूम शर्मा के सपोर्ट में उनके दोस्त और सिंगरएमसी स्क्वायर आए हैं। उन्होंने मासूम शर्मा को सपोर्ट करते हुए ये बातें कही हैं

एमटीवी हस्ल फेम सिंगर एमसी स्क्वायर ( MC Square) मासूम शर्मा ( Masoom Sharma) के सपोर्ट में उतरे हैं। इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सिंगर ने मासूम शर्मा के लिए ये बातें बोली हैं। उन्होंने कहा है कि बड़े भाई मासूम शर्मा के साथ गलत हो रहा है उन्हें टारगेट किए जा रहा है। एमसी कहते हैं कि और भी कई सिंगर हैं जो बदमाशी और गन कल्चर के गाने गाते हैं लेकिन केवल मासूम शर्मा को टारगेट किया जा रहा है यह गलत है। सिंगर ने कहा कि बदमाशी के गाने रोकने के लिए यह सरकार की अच्छी पहल है लेकिन केवल एक ही सिंगर को टारगेट करना गलत है।

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जमकर सपोर्ट

मासूम शर्मा के फैंस भी उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके के साथ खड़े होकर लोग पोस्ट कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि ये गलत है केवल मासूम शर्मा के गानों को डिलीट करना इससे साफ पता चल रहा है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited