होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हरियाणा सरकार ने बैन किए मासूम शर्मा के बदमाशी वाले गाने, सपोर्ट में उतरे हिप-हॉप किंग एमसी स्क्वायर

MC Square Come in Support of Masoom Sharma: सिंगर एमसी स्क्वायर मासूम शर्मा के सपोर्ट में उतरे हैं। सिंगर के गाने बैन होने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई मासूम शर्मा के पक्ष में बोलता नजर आ रहा है। उन्होंने मासूम शर्मा को सपोर्ट करते हुए ये बातें कही हैं

MC Stan Come in Support of Masoom SharmaMC Stan Come in Support of Masoom SharmaMC Stan Come in Support of Masoom Sharma
MC Stan Come in Support of Masoom Sharma

MC Square Come in Support of Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के कुछ गानों को हाल ही में हरियाणा सरकार ने यूट्यूब से हटा दिया है। गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले इन गानों को आपत्तीजनक बताते हुए सरकार ने इसे बंद कर दिया है। हालांकि इस बात से हरियाणा के युवाओं और मासूम शर्मा के फैंस के बीच नाराजगी है और हर कोई इसे गलत बता रहा है। खुद मासूम शर्मा ने लाइव आकार अपनी बात रखी थी और कहा था कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है। अब मासूम शर्मा के सपोर्ट में उनके दोस्त और सिंगरएमसी स्क्वायर आए हैं। उन्होंने मासूम शर्मा को सपोर्ट करते हुए ये बातें कही हैं

एमटीवी हस्ल फेम सिंगर एमसी स्क्वायर ( MC Square) मासूम शर्मा ( Masoom Sharma) के सपोर्ट में उतरे हैं। इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सिंगर ने मासूम शर्मा के लिए ये बातें बोली हैं। उन्होंने कहा है कि बड़े भाई मासूम शर्मा के साथ गलत हो रहा है उन्हें टारगेट किए जा रहा है। एमसी कहते हैं कि और भी कई सिंगर हैं जो बदमाशी और गन कल्चर के गाने गाते हैं लेकिन केवल मासूम शर्मा को टारगेट किया जा रहा है यह गलत है। सिंगर ने कहा कि बदमाशी के गाने रोकने के लिए यह सरकार की अच्छी पहल है लेकिन केवल एक ही सिंगर को टारगेट करना गलत है।

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जमकर सपोर्ट

End Of Feed