Masoom Sharma के इस नए गाने ने इंस्टाग्राम पर काटा गदर, ऐसी गजब की ट्यूनिंग पर ठुमके लगा रही हैं लड़कियां

Masoom Sharma Trending Song: इस गाने को फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि इस पर लगातार रील्स बन रही है, इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब के शॉर्ट्स वीडियो तक इस गाने का क्रेज नजर आ रहा है। हरियाणवी गाने के चाहने वालों के लिए ये गाना डीजे पर रिपिट पर बज रहा है।

Masoom Sharma Trending Song

Masoom Sharma Trending Song

Masoom Sharma Trending Song: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ( Masoom Sharma) अपने अनोखे गानों के लिए जाने जाते हैं। अपने गानों में बंदूक, बदमाशी और लड़ाई-झड़गे का ज्यादा जिक्र करने वाले सिंगर इस बार बड़ा धमाकेदार गाना लेकर आए हैं। उनके ये गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ ये गाना धूम मचा रहा है और व्यूज के मामले में गदर काट रहा है। आइए आपको बताते हैं कौनसा है वो गाना

कुछ दिन पहले ही मासूम शर्मा( Masoom Sharma Viral Song) का नया गाना 'भीरड़ लड़गी ' रिलीज हुआ है। ये गाना इतना मजेदार है कि देखते-देखते इसे मिलियन व्यू मिल गए। मासूम शर्मा और आशु ट्विनकल की आवाज में ये गाना पार्टी डांस के लिए मस्त है। गाने के बोल हैं ' भीरड़ लड़गी' जिसका हिन्दी अर्थ है मधुमक्खी ने काट लिया,इसे राकेश माजरिया ने लिखा है। वीडियो में डांस केय डी( Kay d) और आरोही राघव( Arohi Raghav) का है, देसी स्टाइल में गाने को फिल्माया गया है जिसमें गजब का डांस फॉरम दिख रहा है।

इस गाने को फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि इस पर लगातार रील्स बन रही है, इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब के शॉर्ट्स वीडियो तक इस गाने का क्रेज नजर आ रहा है। यही कारण है कि कुछ ही दिनों में फिल्मों को करोड़ों लोगों ने देख लिया है और इसकी गिनती भी अभी तक जारी है। आरोही राघव ने जिस तरह से गाने में खुद को स्टाइल किया है लड़कियां उस लुक को भी फॉलो कर रही हैं। हरियाणवी गाने के चाहने वालों के लिए ये गाना डीजे पर रिपिट पर बज रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited