होली से पहले MD Desi Rock star के गाने 'गुलाबो' की धूम, मिस एशिया शिवानी गुप्ता ने किया डेब्यू
Haryanvi Song Gulabo: एमडी देसी रॉकस्टार का नया गाना गुलाबो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। एमडी देसी रॉकस्टार के साथ इस गाने में मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह और मिस एशिया रहीं फिटनेस मॉडल शिवानी गुप्ता नजर आ रहे हैं।
Haryanvi Song Gulabo: हरियाणवी संगीत जगत में और हरियाणवी फैंस के बीच एमडी देसी रॉकस्टार का नाम अनजाना नहीं है। दुनाली, जय बाबा की और देसी देसी जैसे गानों से उन्होंने अपने फैंस को खूब झुमाया है। जाने माने हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार इन दिनों चर्चा में हैं। उनका नया गाना गुलाबो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर बेहद कम समय में इस गाने को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
एमडी देसी रॉकस्टार के साथ इस गाने में मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह (Zorawar Singh) और मिस एशिया रहीं फिटनेस मॉडल शिवानी गुप्ता (Shivani Gupta) नजर आ रहे हैं। टीसीरीज हरियाणवी पर रिलीज हुआ यह गाना काफी खूबसूरती से फिल्माया गया है। शिवानी गुप्ता सोशल मीडिया की क्वीन हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मॉडलिंग के बाद अभिनय की दुनिया में यह उनका पहला कदम है। इस गाने में वह बिलकुल नए अवतार में नजर आ रही हैं।
गुलाबो गाने के बोल दीप लाठ ने लिखे हैं जबकि आरके क्रू ने इसका म्यूजिक दिया है। गाने को एमडी देसी रॉकस्टार ने आवाज दी है। गाने की लोकेशन काफी खूबसूरत है। गाने में तीनों सितारों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई गई है। एमडी देसी रॉकस्टार तो पहले से संगीत जगत में सक्रिय हैं लेकिन जोरावर सिंह और शिवानी गुप्ता ने पहली बार ये काम किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
Imlie फेम Megha Chakraborty की मोहब्बत हुई मुकम्मल, समंदर किनारे घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
Salman Khan स्टारर 'सिकंदर' के इंतजार में आंखे गड़ाए बैठे हैं रामचरण, एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- 'काफी वक्त हो गया'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited