Patla Dupatta Song: एमडी देसी रॉकस्टार के नए गाने पतला दुपट्टा की धूम, अंजलि राघव की अदाओं ने जीता दिल

MD Desi rockstar new haryanvi song Patla Dupatta: जाने माने हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार इन दिनों चर्चा में हैं। उनका नया गाना पतला दुपट्टा यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।

MD Desi rockstar new haryanvi song Patla Dupatta

MD Desi rockstar releases his new song Patla Dupatta: युवा सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार ने अपने गानों से अलग पहचान बना ली है और अच्छी खासी लोकप्रियता पाई है। हरियाणवी संगीत जगत में और हरियाणवी फैंस के बीच एमडी देसी रॉकस्टार का नाम अनजाना नहीं है। दुनाली, जय बाबा की और देसी देसी जैसे गानों ने उन्होंने अपने फैंस को खूब झुमाया है। इन दिनों एमडी देसी रॉकस्टार अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं। गाने में एमडी के साथ मशहूर हरियाणवी आर्टिस्ट अंजलि राघव नजर आ रही हैं।

एमडी का नया गाना पतला दुपट्टा 4 दिन पहले रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को एमडी देसी रॉकस्टार और नोनू राणा ने गाया है। इसके बोल खुद एमडी देसी रॉकस्टार के हैं। इस गाने अंजलि राघव ने अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीता है। यह गीत 'पतला दुपट्टा गोरी मुंह दीखे' का नया वर्जन है। इस गाने ने हरियाणवी गाने पसंद करने वालों को खूब झुमाया था।

वायरल हुआ था गाना - बेनकाब

इससे पहले एमडी देसी रॉकस्टार का गाना बेनकाब वायरल हुआ था जिसे यूट्यूब पर 25 लाख से ज्यादा बार देखा गया। एमडी देसी रॉकस्टार के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को नरेश कुमार ने प्रोड्यूस किया था। नरेश कुमार ने कई हरियाणवी कलाकारों को मंच दिया है। इस गाने को रोहित राव, श्रेया शर्मा पर फिल्माया गया था।

End Of Feed