Dhakad Choriyaan में सबके चिथड़े उड़ाएगी Rakhi Lohchab , हाथ में पिस्टल लिए जारी किया नया पोस्टर

Dhakad Choriyaan Poster: हाल ही में राखी ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खबर साझा की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज धाकड़ छोरियां की पहली झलक दिखाई है।

Dhakad Choriyaan Poster

Dhakad Choriyaan Poster

Dhakad Choriyaan Poster: अपने बिंदास अंदाज से सबके दिल पर छाने वाली रोडीज फेम राखी लोहचब ( Rakhi Lohchab) जल्द ही एक नई सीरीज लेकर आ रही है। राखी इन दिनों। अपनी नई वेब सीरीज को लेकर तैयारियों में लगी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज "धाकड़ छोरियां" का पहला पोस्टर शेयर किया है जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। आइए आपको बताते हैं किस दिन रिलीज होगी राखी लोहचब की ये नई वेब सीरीज।

रोडीज़ फेम और हरियाणवी कलाकार राखी लोहचब इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है और वह फैंस के दिल में अपनी खास जगह बना रही है। हाल ही में राखी ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खबर साझा की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज धाकड़ छोरियां की पहली झलक दिखाई है। राखी ने इसे शेयर करते हुए लिखा है-' धाकड़ छोरियां कमिंग सून,क्या लगता है क्या होने वाला है'। पोस्टर पर नजर डाले तो राखी इसमें बेहद खूंखार अवतार में नजर आ रही है उनके हाथ में बंदूक है और वह गुस्से से लाल दिखाई दे रही हैं। वहीं राखी की दूसरी तरफ हरियाणवी कलाकार निशा शर्मा( Nisha Sharma Parashar) भी उसी अंदाज में बंदूक लिए दिखाई दे रही है। पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सीरीज एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाली है।

बता दें कि राखी लोहचब और निशा शर्मा स्टार वेब सीरीज धाकड़ छोरियां स्टेज ऐप पर रिलीज होने जा रही है। इसका निर्देशन राजीव भाटिया ने किया है। मेकर्स ने अभी तक सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह सीरीज जल्द ही फैंस के बीच आने वाली है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited