Latest Haryanvi Song 2022: सपना चौधरी का नया गाना Gaam Ki Bahu हुआ रिलीज, डांस ने लूटी ली महफिल

Latest Haryanvi Song 2022: हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का एक और नया गाना अब यूट्यूब पर धमाल मचान रहा है। सपना का गाना 'गाम की बहू' (Gaam Ki Bahu) लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आज 10 नवंबर 2022 को ही गाना रिलीज किया गया है।

Sapna Chaudhary New Song

Latest Haryanvi Song 2022, Sapna Chaudhary Songs: हरियाणा की क्वीन और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का एक और नया हरियाणवी गाना अब यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। सपना का यह नया गाना 'गाम की बहू' (Gaam Ki Bahu) आज 10 नवंबर 2022 को ही गाना रिलीज किया गया है। लोगों को गाम की बहू गाना काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स गाने के कमेंट सेक्शन में सपना के डांस की तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पनवार (Renuka Panwar) ने गाया है। वहीं इसे VATS RECORDS यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

सपना चौधरी का बेहतरीन डांस

सपना चौधरी के डांस का दूसरा कोई सानी नहीं हैं इस बात को हम सभी जानते हैं। इस गाने में भी सपना ने बेहतरीन डांस किया है। सपना के हाव-भाव और स्टेप्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक बार फिर सना ने दिखा दिया की वह हरियाणा की शान हैं।' आप यहां क्लिक करके इस गाने को डायरेक्ट सुन सकते हैं।

End Of Feed