Sapna Chaudhary का नया गाना Nashile Nain हुआ रिलीज, सपना के डांस के आगे सब फेल!
Sapna Chaudhary New Haryanvi Song 2022: हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी का एक और गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में सपना का धमारेदार डांस फैंस को दीवाना बना रहा है। सपना चौधरी का गाना नशीले नैन (Nashile Nain) यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sapna Chaudhary and Vivek Raghav
New Haryanvi Song 2022; Sapna Chaudhary Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी का एक नया गाना रिलीज कर दिया गया है। सपना चौधरी का गाना नशीले नैन (Nashile Nain) यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में सपना का डांस हमेशा की तरह ही काफी धमारेदार है। नशीले नैन (Nashile Nain) यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपना चौधरी के इस गाने को हरियाणा की मशहूर सिंगर कंचन नागर (Kanchan Nagar) ने गाया है। वहीं वीडियो में सपना के साथ एक्टर विवेक राघव (Vivek Raghav) भी नजर आ रहे हैं।
फैंस ने गाने को बताया सुपरहिट
सपना चौधरी के इस नए गाने को फैंस सुपरहिट बता रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'मुझे सपना के गाने से कुछ ऐसी ही उम्मीद थी'। आइए इस गाने पर एक नजर डालते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited