Sapna Chaudhary new song 2022 : सपना चौधरी की तो हो गई मौज, कहवे भरतार काचे काट

Mast malang by sapna Chaudhary : हरियाणा की सुपरहिट हिट डांसर सपना चौधरी आए दिन यूट्यूब पर छाई रहती है। अब सपना एक और नया हरियाणवी गाना लेकर आई है जिसका नाम है ‘मस्त मलंग’

Mast malang by sapna Chaudhary : हरियाणा की सुपरहिट हिट डांसर सपना चौधरी आए दिन यूट्यूब पर छाई रहती है।गाना हो या उनका डांस सब टॉप पर रहता है उनके डांस के आगे कोई नहीं टिकता। अब सपना एक और नया हरियाणवी गाना लेकर आई है जिसका नाम है ‘मस्त मलंग’। रूचिका जांगिड़ के इस गाने मस्त मलंग पर सपना ठुमके लगा रही है ।इसी के साथ गाना इंस्टग्राम पर भी वायरल हो रहा है सपना के फैंस इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे है।

संबंधित खबरें

रूचिका जांगिड की आवाज में यह गाना बड़े प्यारे अंदाज में फिल्माया गया हैं।गाने में आकाश खत्री सपना के पति बने है जिसने सपना पर ऑनस्क्रीन खुब प्यार लुटाया और कह रहें हैं कि तू काचे काट यानी मजे कर। गाने को ड्रीम्स एंटरटेनमेंट ने अपने चैनल पर अपलोड किया है।गाने के लिरिक्स मंजीत नैन ने लिखे हैं और इसे डायरेक्ट फरिस्ता ने किया है। ड्रेस से लेकर लोकेशन को टॉप पर रखा गया है। सपना का कोई भी गाना आते ही चढ़ जाता है यूट्यूब पर इस गाने को लगातार व्यूज मिल रहे हैं।इसी के साथ सपना के को-एक्टर आकाश भी कम नहीं लग रहे हैं अपने स्मार्ट लुक से वो सपना को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed