Sapna Choudhary ने पति के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, क्यूट फोटो शेयर कर दिखाया जिगर का टुकड़ा

Sapna Choudhary' s Husband Birthday : हिट डांसर सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति वीर साहू( Veer Sahu) की फोटो शेयर की है। क्यूट सी तस्वीर शेयर कर सपना चौधरी ने पति को जन्मदिन की बधाई दी है।

Sapna Choudhary's Husband Birthday

Sapna Choudhary's Husband Birthday : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी( Sapna Choudhary) अपने लेटेस्ट गानों से छाई रहती है। आए दिन हसीना का कोई न कोई नया गाना रिलीज होता रहता है। सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है। आज उनके पति वीर साहू का जन्मदिन है। जन्मदिन के इस खास मौके पर सपना ने पति पर प्यार लुटाया है। प्यारी सी फोटो शेयर कर सपना चौधरी ने अपने दिल के टुकड़े को जन्मदिन की बधाई दी है।

हिट डांसर सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति वीर साहू( Veer Sahu) की फोटो शेयर की है। क्यूट सी तस्वीर शेयर कर सपना चौधरी ने पति को जन्मदिन की बधाई दी है। वीर साहू को टैग करते हुए सपना ने हैप्पी बर्थडे सॉन्ग भी लगाया है। सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल प्राइवेट रखना पसंद करती है। जिस वजह से बेहद कम लोग जानते हैं सपना चौधरी के पति कौन हैं। हाल ही में जब डांसर दूसरी बार मां बनी थी तब सपना अपने पति वीर के साथ नजर आई थी। हालांकि दोनों साथ में बेहद कम दिखाई देते हैं।

कौन है सपना चौधरी के पति

End Of Feed