Sapna Choudhary ने गोल्डन साड़ी में दिखाए जलवे, सिम्पल अंदाज में लूट लिया फैंस का दिल

Sapna Choudhary Pic in Saree : एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उनके इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं डान्सिंग क्वीन की ये तस्वीरें

Sapana Choudhary pic Saree

Sapna Choudhary Pic in Saree : हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी( Sapana Choudhary) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोल्डन साड़ी पहनकर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उनके इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं डान्सिंग क्वीन की ये तस्वीरें

अपने लटकों-झटकों से आग लगाने वाली सपना चौधरी सोशल मीडिया पर छाई रहती है। उनके डांस से लेकर फैशन तक का हर कोई दीवाना है , वह जब भी कोई फोटो शेयर करती है उनके चाहने वालों का दिल मचल जाता है। हमेशा सूट और सलवार में रहने वाली सपना चौधरी जब भी कोई नई ड्रेस पहनती है उन्हें देखने के लिए लोग बेताब हो जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अककपुंट पर गोल्डन साड़ी पहनकर फोटो शेयर की। उन्होंने फोटो डालते हुए कैप्शन लिखा "गॉर्जस नारी इन गोल्डन साड़ी" लुक को बेहद सिम्पल रखते हुए सपना ने फुल स्लीव बाजू का ब्लाउस पहना था और हाथ में दो कंगन थे। सपना इस साड़ी में बहुत प्यारी लग रही थी और फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

बताते चले की सपना चौधरी अपने डांस से उत्तर भारत में काफी फेमस है। उनके गाने आए दिन छाए रहते हैं हाल ही में सपना चौधरी का गाना बन्नो रिलीज हुआ है जो डीजे पर धूम मचा रहा है।

End Of Feed