Sapna Chaudhary Latest Song: दूसरी बार मां बनने के बाद भी कम नहीं हुआ सपना चौधरी का जादू, 'फिल्मी रोल' गाने ने मचाई धूम

Sapna Chaudhary Latest Song: सपना चौधरी के गानों में गजब का म्यूजिक होता है जो आपको नाचने पर मजबूर कर ही देता है। वहीं अब सपना चौधरी का एक और नया गाना आया है जो हर जगह तबाही मचा रहा है। सपना का ये गाना खूब वायरल हो रहा है।

Sapna Chaudhary Latest Song

Sapna Chaudhary Latest Song

Sapna Chaudhary Latest Song: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी( Sapna Chaudhary) जब भी कोई नया गाना लेकर आती है वह बवाल काट देता है। चाहे सोशल मीडिया हो या शादी, पार्टी फिर हर जगह सपना चौधरी के ही गाने बजते हैं। गानों में गजब का म्यूजिक होता है जो आपको नाचने पर मजबूर कर ही देता है। वहीं अब सपना चौधरी का एक और नया गाना आया है जो हर जगह तबाही मचा रहा है। सपना का ये गाना खूब वायरल हो रहा है।

सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है 'फिल्मी रोल' ( Filmy Role) गाना 4 दिन पहले आया है और आते ही फैंस की जुबान पर छा गया। हरियाणवी गानों पर थिरकने वालों की जुबान पर तो ये गाना जम गया है। 'फिल्मी रोल' को गुलशन बाबा( Gulshan Baba) और आशु ट्विंकल( Ashu Twinkle) ने आवाज दी है। गाने के बोल गुलशन बाबा ने ही लिखे हैं। म्यूजिक डीजी म्यूजिक, एस जे ने दिया है, साहिल संधू ने इसे डायरेक्ट किया है। गाने के बोल इस तरह है ' पिया ला दे न बंदूक' हैं

गाने की सिनेमेटोग्राफी की बात करें सीन एक शादी के फ़ंक्शन का जिसमें सपना चौधरी लड़के को हल्दी लगा रही है। इसके बाद वह अपने पति से कहती है कि मेरे लिए बंदूक लेकर आओ, इसके जवाब में सपना चौधरी का पति कहता है कि तुम्हारी तो आँखें ही बंदूक हैं। 3 मिनट 4 सेकेंड का ये गाना है। जिसमें सपना चौधरी ने हरियाणवी दामन-कुर्ता पहना है जिसमें वह हमेशा की ही तरह सुंदर लग रही है। इसके फैंस द्वारा जमकर लाइक किया जा रहा है।

दूसरी बार मां बनी सपना चौधरी

सपना चौधरी ने हाल ही में दूसरे बेटे को जन्म दिया है। अभिनेत्री ने अपने बेटे की खुशी में शानदार फ़ंक्शन का आयोजन किया था, इस गाने के रिलीज होने के बाद लोग यही कह रहे हैं सपना का जादू अभी भी छाया हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited