Sapna Choudhary New Reel: सपना चौधरी ने पति के लिए रखी ऐसी डिमांड, जोरदार ठुमके लगाते हुए बताया दिल का हाल

Sapna Choudhary New Reel: लेटेस्ट रील में सपना चौधरी 'बटेउ' गाने पर डांस कर रही है। यह हरियाणवी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जो फैंस के बीच वायरल भी हो रहा है। इस जोरदार डांस पर लोग सीटी बजाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। यहां देखिए सपना का डांस विडियो

Sapna Choudhary New Reel

Sapna Choudhary New Reel: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) के गाने धूम मचा देते हैं। जब भी डान्सर का कोई नया गाना रिलीज होता है वह आते ही छा जाता है। सपना चौधरी अपने गानों पर जब जोरदार ठुमके लगाती है, तब सारा स्टेज हिल जाता है। हाल ही में डान्सर ने सोशल मीडिया पर नई रील शेयर की है। अपने गाने 'मेरा बटेउ' पर सपना ठुमके लगा रही है। यह डांस वीडियो उनके फैंस के लिए किसी धमाके से कम नहीं है।

सपना चौधरी( Sapna Choudhary) ने फैंस के लिए नई रील का तोहफा दिया है । यह डांस वीडियो किसी इवेंट की नजर आ रही है, जिसमें सपना जोरदार ठुमके लगा रही है। लेटेस्ट रील में सपना चौधरी 'बटेउ' गाने पर डांस कर रही है। यह हरियाणवी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जो फैंस के बीच वायरल भी हो रहा है। डांस वीडियो में सपना चौधरी ने पैरट ग्रीन रंग का सूट पहना, जिसमें वह बला सी खूबसूरत लग रही है। अपने देसी अंदाज में स्टेप करते हुए सपना ने स्टेज पर आग लगा दी है। हजारों फैंस की भीड़ की आगे जब सपना डांस करती है तो लोग उन्हें खड़े के खड़े देखते रह जाते हैं। यहां देखिए सपना का डांस विडियो

डान्सर जिस गाने पर डांस कर रही है उसका नाम मेरा बटेउ है जिसका हिन्दी अर्थ है मेरा पति। गाने के जरिए सपना चौधरी कह रही है कि मुझे ऐसा पति चाहिए जो मेरी फोटो को अपनी जेब में रखे। इस जोरदार डांस पर लोग सीटी बजाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। डान्सर के कमेन्ट सेक्शन में भी उनके डांस की तारीफ़ों की लाइन लग गई है।

End Of Feed