Sapna Choudhary New Song: नखरीली अदा, रूप की चौधर दिखाकर Sapna ने पाड़ दिया चाला, नए गाने पर खूब बजने वाली हैं सीटियां

Sapna Choudhary New Song: फिल्मी रोल के बाद सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) एक और गाना लेकर हाजिर है, हरियाणवी गानों के दीवानों के लिए सपना चौधरी एक और नया डीजे सॉन्ग लेकर आ गई है। सपना का ये नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, शादी सीजन में हसीना गानों की बौछार कर रही है

Sapna Choudhary New Song

Sapna Choudhary New Song

Sapna Choudhary New Song: हरियाणवी गानों की जान कही जाने वाली सपना चौधरी मां बनने के बाद भी काम से छुट्टी लेने का नाम नहीं ले रही है। गजब की डान्सर और अभिनेत्री सपना चौधरी अपने ठुमकों से सारा जहान हिलाने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी के बैक टू बैक दो गाने रिलीज हुए थे। अब फिर से एक और गाना लेकर सपना ने अपना धमाका कर दिया है। सपना का ये नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। शादी सीजन में हसीना गानों की बौछार कर रही है

फिल्मी रोल के बाद सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) एक और गाना लेकर हाजिर है, हरियाणवी गानों के दीवानों के लिए सपना चौधरी एक और नया डीजे सॉन्ग लेकर आ गई है। इस बार डान्सर रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही है, गाने का नाम है 'आंखया मैं' जिसका हिन्दी अर्थ है 'आँखों में' गाने को आवाज शिवा चौधरी ( Shiva Choudhary) ने दी है, इसके बोल राकेश माजरिया( Rakesh Majreya) ने लिखे है। गाने में एकलौती लीड एक्ट्रेस है सपना चौधरी इसे म्यूजिक आरके क्रू( R.K Crew) ने दिया है। गाने को यूट्यूब पर देसी गीत ने अपलोड किया है।

इस हरियाणवी गाने की वीडियो पर नजर डाले तो सपना चौधरी देसी अंदाज में नजर आ रही है। रंग-बिरंगे दामन-कुर्ता पहनकर सपना चौधरी गजब का डांस कर रही है। बैकग्राउंड में उनके साथ डान्सर हैं जो जमकर थिरक रही हैं। रिलीज होते ही इस गाने को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है, बेशक सपना चौधरी के इस गाने पर फैंस भरपूर रील्स बनाने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited