Sapna Choudhary New Song: सपना के नए गाने " Nandi ke Beer" में मचाई धूम, विवेक राघव के साथ जमकर लगाए ठुमके

Sapna Choudhary New Song: हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना "ननदी के बिरा" रिलीज हुआ है। गाना आते ही डीजे छा गया इसे सुनकर फैंस थिरकने पर मजबूर हो गए हैं। यहां देखें सपना के गाने की लेटेस्ट विडियो

Sapana Chaudhary New Song

Sapna Choudhary New Song: 'टी सीरीज हरियाणवी' सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) के साथ एक नया धमाकेदार गाना लेकर आई है जो डीजे पर धूम मचा रहा है। सपना चौधरी और विवेक राघव का नया ट्रैक "ननदी के बीर" हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने के सिंगर नोनु राणा हैं। गाने में सपना और राघव की जोड़ी ने तड़का लगाया है दोनों का डान्स बेहद कमाल का लग रहा है। गाने को रिलीज हुए अभी दो दिन हुए है कि गाना ट्रेंड कर रहा है सपना के नए गाने को अब तक 5 मिलियन से ज़्यादा व्यू मिल चुके हैं। सपना के फैंस गाने पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह नया गाना हरियाणा के सबसे पुराने गीत 'ननदी के बिरा' का लेटेस्ट वर्जन है। हरियाणवी गानों के शौकीन लोगों को जरूर पता होगा कि यह गीत हरियाणा में लम्बे समय से गाया जा रहा है। अब फैंस को इसका लेटेस्ट वर्जन भी खूब पसंद आ रहा है। वहीं सपना ने गाने में जबरदस्त डान्स किया है जिसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है। यहां देखें गाने का लेटेस्ट विडियो

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed