Sapna Choudhary ने की इस फिल्म की जमकर तारीफ, फैंस से कहा- अच्छे सिनेमा का समर्थन करते हैं .....
Sapna Choudhary Praises Hukus-Bukus: सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म हुकुस बुकुस का ट्रेलर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि - मैं आप सभी से कुछ बहुत ही रोमांचक बातें साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ!
Sapna Choudhary Praises Hukus-Bukus
Sapna Choudhary Praises Hukus-Bukus : हरियाणा की शान कही जाने वाली सपना चौधरी( Sapna Choudhary) अपने लेटेस्ट गानों से फैंस के बीच छाई रहती है। कातिल अदाओं से जादू चलाने वाली एक्ट्रेस के हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फैंस हैं। हाल ही में डांसर ने अपने फैंस से एक गुहार लगाई है। इस बार उन्होंने अपने गाने के लिए नहीं बल्कि एक फिल्म के लिए फैंस से अपने दिल की बात कही है। उन्होंने अपकमिंग फिल्म हुकुस बुकुस( Hukus Bukus) को सपोर्ट करते हुए यह लिखा
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म हुकुस बुकुस का ट्रेलर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि - मैं आप सभी से कुछ बहुत ही रोमांचक बातें साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ! मैंने हाल ही में आने वाली फिल्म का ट्रेलर देखा है और मैं केवल इतना कहना चाहती हूँ, यह सचमुच अद्भुत है! यह फिल्म वाद-विवाद से भरी है, भावनाओं से भरी है और आपको हैरान कर देने वाली घटनाओं से भरी है। कहानी का जादू, कलाकारों की प्रतिभा और प्रत्येक फ्रेम में भरा हुआ हर्ष हर दिल और आत्मा को छू जाता है। मैं इस फिल्म में जो मेहनत और रचनात्मकता देखी है, उसे देखकर बहुत प्रभावित हूँ।
मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करती हूँ कि इस फिल्म के ट्रेलर को जरूर देखें। मुझे विश्वास है, आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे! चलिए, एक साथ अच्छे सिनेमा का समर्थन करते हैं और इस फिल्म को एक बड़ी सफलता बनाते हैं।
बता दें कि हुकुस बुकुस फिल्म में अरुण गोविल( Arun Govil) और दर्शील सफारी अहम किरदार में है। कश्मीर प्रष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म धर्म और खेल की लड़ाई को दिखाती है। फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited