Sapna Choudhary Dance: नहीं देखा होगा सपना का ऐसा डांस, काला सूट पहनकर मटकाई गजब की कमरिया

Sapna Choudhary Dance: हाल ही में सपना के डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस गाने में सपना चौधरी काले रंग का सूट पहनकर गजब के ठुमके लगा रही है। सपना ने इस विडियो में पानी छलके गाने पर डांस किया है।

sapna choudhary viral dance

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी के डांस के लाखों फैंस हैं। उनकी एक पर्फ़ॉर्मन्स को देखने के लिए भीड़ लग जाती है वह गजब का डांस करती है। हरियाणवी हो या हिंदी या फिर पंजाबी गाने उनकी कमर हर बीट पर खूब मटकती है। सपना का डांस आते ही वायरल हो जाता है। हाल ही में सपना के डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस गाने में सपना चौधरी काले रंग का सूट पहनकर गजब के ठुमके लगा रही है। सपना ने इस विडियो में पानी छलके गाने पर डांस किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह उनके साथ-साथ पब्लिक भी झूम रही है। इस विडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं सपना के मूव्स ने मानो पूरा स्टेज हिला दिया हो। उनके लटके-झटके देख पब्लिक नाचने पर मजबूर हो जाती है लोग सपना को देख अपना डांस नहीं रोक पाते।

सपना चौधरी के लेटेस्ट गाने की बात करें तो हाल ही में उनका गाना "नन्दी के बीर " रिलीज हुआ है जो इन दिनों डीजे पर छाया हुआ है। आपको बता दें कि सपना के डान्स की डिमांड हरियाणा,राजस्थान और यूपी में बहुत ज़्यादा है। उनका डान्स बड़ी-बड़ी पार्टियों में जान डाल देता है।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed