साल 2022 में इन फिल्मों ने तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड, देखिए कौन है लिस्ट में सबसे आगे

कोरोना महामारी ने लगातार दो साल तक फिल्मों की कमाई पर बुरा असर डाला, लेकिन जैसे ही साल 2022 में कोराना काल खत्म हुआ, फिल्मों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। वैसे तो साल 2022 में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई, लेकिन कई फिल्में ऐसी भी रही, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। आइए जानते हैं उन सुपरहिट फिल्मों की कमाई के बारे में।

इन फिल्मों ने तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड

मुख्य बातें
  • 2022 में इन फिल्मों ने तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड
  • 2022 में इन फिल्मों ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई
  • साल 2022 में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में

Superhit Bollywood Movies 2022: साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है। ऐसे में इस साल बॉलीवुड फिल्मों के बारे में अगर बात करें तो कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई तो कई फिल्मों ने धुआंधार सफलता हासिल की। इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जबकि यही वो साल है जब बॉलीवुड को बायकॉट करने का ट्रेंड भी खूब चला और फिल्मों पर उसका असर भी देखने को मिला। लेकिन आज हम आपको साल 2022 की उन सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की।

ब्रह्मास्त्र

इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'। इस फिल्म में बॉलीवुड के फेमस कपल और सबके चहेते एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर शानदार बिजनेस किया। रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2022 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है।

द कश्मीर फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' भी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म की कहानी साल 1990 के कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बेस्ड है। अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म ने कमाई के मामले में करीब 341 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

End Of Feed