राणा दग्गुबाति समेत इन सेलेब के साथ फ्लाइट में हुई बदसलूकी, देखें पूरी लिस्ट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राणा दग्गुबाती का सामान इंडिगो एयरलाइन से गायब हो गया है, जिसकी वजह से एक्टर ने एयरलाइन पर अपना गुस्सा निकालते हुए ट्वीट किया है। एयरलाइन ने एक्टर से इसके लिए क्षमा मांगी है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी के साथ एयरलाइन की बदसलुकी खबरों में आई है। इससे पहले भी कई बार इंडिगो एयरलाइन आलोचना का शिकार हो चुकी है।

rana dangubati.

rana dangubati.

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • राणा दग्गुबाती के साथ फ्लाइट में बदसलूकी
  • साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती का सामान हुआ लापता
  • इंडिगो एयरलाइन से लापता हुआ राणा दग्गुबाती का सामान

Rana Daggubati: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राणा दग्गुबाती ने हाल ही में जमकर इंडिगो एयरलाइन की आलोचना की है। इसकी वजह है कि फ्लाइट से उनका सामान कहीं गायब हो गया है। लाख कोशिशों के बावजूद उनका सामान मिल नहीं रहा। ऐसे में बाहुबली फेम एक्टर ने ट्वीट के जरिये एयरलाइन्स पर अपनी भड़ास निकाली है। इंडिगो की सेवाओं से खासा नाराज राणा दग्गुबाती का कहना है कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। उनके गायब हुए सामान का भी एयरलाइंस पता नहीं लगा पाई है। यही नहीं इंडिगो के तमाम कर्मचारियों की भी एक्टर ने आलोचना करते हुए लिखा है कि इंडिगो के स्टाफ का भी कोई अता पता नहीं रहता है।

हालांकि एयरलाइन कंपनी की तरफ से एक्टर राणा दग्गुबाती को ट्वीट का जवाब भी मिला। एयरलाइन की ओर से असुविधा के लिए एक्टर से माफी मांगी गई है और आश्वासन दिया गया है कि उनके सामान का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि ट्वीट करते हुए एक्टर ने लिखा है कि, "इंडिगो एयरलाइन का अनुभव भारत की सबसे खराब एयरलाइनों में से एक रहा है। न तो इसके उड़ान के समय का पता रहता है और ना ही स्टाफ का कोई सुराग। मेरे गायब हुए सामान का इन्हें कोई पता नहीं चला।"

पूजा हेगड़े के साथ हुआ था गलत व्यवहार

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इंडिगो एयरलाइन की खराब सेवाओं के लिए आलोचना हो रही है। इससे पहले भी कई सेलेब्स इस एयरलाइन के खिलाफ अपनी आवाज उठा चुके हैं। इसी साल जून के महीने की बात है जब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इंडिगो के स्टाफ के गलत व्यवहार की शिकायत की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि इस एयरलाइन के अधिकारी घमंडी और बेवकूफ हैं, जिन्होंने बिना किसी वजह के उनके साथ धमकी भरे लहजे में बात किया था। हालांकि तब भी एयरलाइन की तरफ से पूजा हेगड़े से माफी मांगी गई थी।

Bade Miyan Chote Miyan में हुई इस साउथ एक्टर की एंट्री, Akshay Kumar ने खुद किया खुलासा

DGCA की ओर से लग चुका है जुर्माना

इससे पहले मई की बात है, जब इंडिगो एयरलाइन ने विशेष आवश्यकता वाले एक लड़के को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी, जिसकी वजह से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। इसकी वजह से भी इंडिगो एयरलाइन की बहुत आलोचना हुई थी।

जहां तक राणा दग्गुबाती के फिल्मी करियर की बात है तो हाल ही में इंडस्ट्री में उनके 12 साल पूरे हुए हैं। जल्द ही वो 'द जर्नी ऑफ इंडिया' की डॉक्यूमेंट्री-सीरीज के दूसरे एपिसोड में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो 2 फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। साउथ फिल्मों के अलावा राणा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited