SSMB28: Mahesh Babu की 300 करोड़ी एक्शन एंटरटेनर के लिए मिला खूंखार खलनायक, जानें नाम

Arjun Das to play villain in SSMB28: साउथ सिनेमा से सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) की अगली फिल्म SSMB28 में कैथी एक्टर अर्जुन दास (Arjun Das) खलनायक का भूमिका निभाते दिखाई देंगे। अर्जुन दास ने कमल हासन की विक्रम में भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था।

SSMB28: Mahesh Babu की 300 करोड़ी एक्शन एंटरटेनर के लिए मिला खूखांर खलनायक, जानें नाम

SSMB28: Mahesh Babu की 300 करोड़ी एक्शन एंटरटेनर के लिए मिला खूखांर खलनायक, जानें नाम

Arjun Das to play villain in SSMB28: तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी नई फिल्म SSMB28 की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे डायरेक्टर त्रिविक्रम बना रहे हैं। त्रिविक्रम और महेश बाबू (Mahesh Babu) ने लम्बे वक्त के बाद किसी मूवी के लिए हाथ मिलाया है, जिस कारण लोग SSMB28 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। SSMB28 से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो इसके मेकर्स काफी समय से एक खूंखार विलेन की तलाश में थे, जो पूरी हो चुकी है। SSMB28 के मेकर्स ने कैथी एक्टर अर्जुन दास (Arjun Das) को साइन करने का मन बनाया है, जो कमल हासन की विक्रम में भी अहम भूमिका निभाते दिखाई दे चुके हैं। फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम को लगता है कि अर्जुन दास उनकी फिल्म के लिए एकदम फिट रहेंगे, जिस कारण उन्होंने एक्टर को साइन करने का फैसला किया है। फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इस बात पर पक्की मुहर नहीं लगाई है लेकिन एक्टर ने SSMB28 करने के लिए हामी भर दी है।

महेश बाबू की SSMB28 में दिखेंगी पूजा हेगड़े

कलाकार महेश बाबू की SSMB28 में अदाकारा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) मुख्य भूमिका निभाती दिकाई देंगी। पूजा हेगड़े धीरे-धीरे साउथ सिनेमा की पहली पसंद बन गई हैं, जिनके साथ हर निर्माता हाथ मिलाना चाहता है। पूजा हेगड़े और महेश बाबू की जोड़ी को दर्शक देखने के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस वक्त दोनों टॉप पर हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि इन दोनों की जोड़ी सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाएगी।

त्रिविक्रम की फिल्म खत्म करने के बाद राजामौली संग हाथ मिलाएंगे महेश बाबू

एक्टर महेश बाबू जल्द ही डायरेक्टर त्रिविक्रम की अपकमिंग मूवी पूरी कर देंगे और फिर भारतीय सिनेमा के बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के साथ हाथ मिलाएंगे। राजामौली (SS Rajamouli) ने ट्रिपल आर (RRR) रिलीज करने के बाद ही महेश बाबू की अपकमिंग मूवी पर काम करना शुरू कर दिया था। इस वक्त वो इसका प्री-प्रोडक्शन वक्त खत्म कर रहे हैं। जैसे ही महेश बाबू अपनी SSMB28 खत्म कर लेंगे, वैसे ही राजामौली अपनी नई मूवी शुरू कर देंगे। राजामौली और महेश बाबू ने 2022 में अपनी मूवा का ऐलान किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited