Kangana Ranaut: पीएम मोदी के तोहफों की नीलामी में शामिल हुई कंगना, खरीदे ये दो गिफ्ट्स
Kangana Ranaut at PM Modi Gifts Auction: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी के गिफ्ट्स की नीलामी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया हैं, जिसमें उन्होंने पीएस के दो गिफ्ट्स पर बोली भी लगाई है। साथ ही राजनीति में उनकी एंट्री के सवाल पर भी अपना रिएक्शन दिया है।
पीएम मोदी के गिफ्ट्स ऑक्शन में शामिल हुई कंगना
मुख्य बातें
- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, पीएम मोदी के गिफ्ट्स ऑक्शन में शामिल हुई।
- अभिनेत्री ने पीएम मोदी के दो उपहारों के लिए बोली लगाई है।
- राजनीति में एंट्री के सवाल पर भी कंगना ने करारा जवाब दिया है।
Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने कमेंट्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के गिफ्ट्स की नीलामी (PM Modi Mementos Auction) के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया है और दो चीजों पर बोली भी लगाई। दरअसल पवित्र नदी गंगा के संरक्षण के लिए, भारत सरकार 1,000 से अधिक गिफ्ट्स की नीलामी कर रही है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार के रूप में मिले थे।
इस नीलामी में स्मृति चिन्ह में मौजूद पेंटिंग, मूर्तियां, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियां आदि भी शामिल हैं। इनके अलावा, नीलामी में अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में काशी-विश्वनाथ मंदिर के मॉडल भी हैं। किताबों से लेकर कलाकृतियां, कप और सिरेमिक से लेकर पीतल के प्रोडक्ट्स तक, नीलामी में उपहारों की एक पूरी लिस्ट हैं जो बीते सालों में प्रधानमंत्री मोदी को मिले हैं।
कंगना ने किन गिफ्ट्स पर लगाई बोली?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी रविवार को पीएम मेमेंटो ऑक्शन में पहुंचीं। बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नीलामी की फोटोज भी शेयर की हैं। पिछले कुछ वर्षों में पीएम मोदी को मिले उपहारों के साथ फोटो शेयर करते हुए कंगना ने बताया की पीएम मोदी की मोमेंटो नीलामी में उन्होंने राम जन्मभूमि डिजाइन और रामजन्मभूमी मिट्टी के लिए बोली लगाई है।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए, कंगना ने लिखा, 'आज मुझे माननीय प्रधानमंत्री जी के यादगार उपहारों / स्मृति चिन्हों की नीलामी में जाने का सौभाग्य मिला,। मैंने राम जन्म भूमि की मिट्टी और राम मंदिर के डिजाइन पर बोली लगाई है।’ इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी नीलामी में भाग लेने के लिए कहा ताकि नमामि गंगे प्रोजेक्ट में वह अपना योगदान दे सकें।
क्या राजनीति में होगी कंगना की एंट्री
एक बार फिर कंगना राजनीति में एंट्री को लेकर सवालों के घेरे में आ गई हैं। इवेंट के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीति में एंट्री लेंगी। तो इसपर कंगना ने कहा कि जो देश के लिए अच्छा कर रहा है हम उसकी सेवा करते रहेंगे उनका प्रचार करेंगे। अभी राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं हालांकि एक कलाकार होने के नाते इसपर फिल्में बनाते रहेंगे।
कंगना की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' भी खूब सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाते नजर आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited