Kriti Sanon-Prabhas की हो रही गुपचुप सगाई, मालदीव्स में अगले हफ्ते का है प्लान?

kriti sanon and prabhas engagement News? फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने चौंकाने वाला दावा किया है। उमैर का कहना है कि कृति सेनन और प्रभास अगले सप्ताह मालदीव में सगाई करने वाले हैं। इस खबर के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर प्रभास और कृति के फैंस द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

prabhas and kriti senon

Prabhas-Kriti Getting Engaged in Maldives?: कृति सेनन लंबे टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से कृति और प्रभास के डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं। झलक दिखला जा के फिनाले के दौरान अभिनेता वरुण धवन ने संकेत दिए थे कि कृति सेनन अपने आदिपुरुष के को-स्टार प्रभास को डेट कर रही हैं। हालांकि कृति सेनन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके इन खबरों को अफवाह बताया था। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया था- 'इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करे, मुझे अपना बुलबुला फोड़ने दो। अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं!' वहीं प्रभास इस रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन प्रशंसक इस रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

अब खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले ओवरसीज फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने चौंकाने वाला दावा किया है। उमैर का कहना है कि कृति सेनन और प्रभास अगले सप्ताह मालदीव में सगाई करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव उमैर संधू ने अपने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा की है। अब उन्हें सोशल मीडिया पर प्रभास और कृति के फैंस द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया यूजर्स ने अब उमैर संधू को निशाने पर ले लिया है। एक ने ट्वीट कर लिखा- 'अपडेट के लिए धन्यवाद। साथ ही सुना है कि आपको फूड केटरिंग का ठेका मिला है। बिरयानी हाइलाइट होनी चाहिए। अपना ध्यान रखना। ढेर सारा प्यार।' एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया- 'क्या प्रभास इस कार्यक्रम में शामिल होंगे??' एक अन्य फैन ने लिखा, 'अच्छा अब ये बात किसने बताई आपको? प्रभास ने की कृति ने? आपको आमंत्रण मिला है क्या सगाई का? जरा हमको स्क्रीनशॉट दिलवा दो।'

संबंधित खबरें
End Of Feed