Lock UPP 2: Kangana Ranaut के शो में अदाएं बिखेरेंगी 'आवाम की जान' Arshi Khan!!

Arshi Khan to participate Lock UPP 2: बिग बॉस से मशहूर हुई अदाकारा अर्शी खान (Arshi Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार वो कंगना रनौत के विवादित शो लॉक अप 2 (Lock UPP 2) में हिस्सा लेती दिख सकती हैं। सुनने में आ रहा है कि लॉक अप 2 के मेकर्स ने अर्शी खान को शो का ऑफर दिया है, जिस पर वो जल्द ही फैसला ले सकती हैं।

Lock UPP 2: Kangana Ranaut के शो में अदाएं बिखेरेंगी 'आवाम की जान' Arshi Khan!!

Arshi Khan to participate Lock UPP 2: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस में रंग जमाने वाली आवाम की जान अर्शी खान (Arshi Khan) को लेकर इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुनने में आ रहा है कि अर्शी खान को कंगना रनौत का विवादित शो लॉक अप 2 (Lock UPP 2) ऑफर हुआ है। अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं, जिस कारण मेकर्स ने अर्शी खान को लॉक अप 2 का ऑफर दिया है। अर्शी खान ने अभी तक मेकर्स को हरी झंडी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि वो इस शो में हिस्सा लेंगी क्योंकि अदाकारा को लगता है कि यह शो उनके लिए एकदम परफेक्ट है।

लॉकअप 2 में धमाका कर सकती हैं अर्शी खान

अदाकारा अर्शी खान को बिग बॉस के दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अदाकारा ने उनका जमकर मनोरंजन किया था। अर्शी खान की अदाएं और कमेंट्स इंटरनेट पर काफी वायरल भी होते थे। लॉकअप 2 में बिग बॉस जैसी सीमाएं भी नहीं होंगी क्योंकि यह शो ओटीटी पर रिलीज होता है। ऐसे में लॉकअप 2 अर्शी खान के लिए एकदम परफेक्ट शो रहेगा। अर्शी खान इस शो में दिल खोलकर अपने दुश्मनों को सुना सकती हैं और उनके फैंस उसका लुत्फ उठा सकते हैं।

End Of Feed