Box Office Clash: Prabhas को टक्कर देने के लिए Mahesh Babu ने कसी कमर, 2024 में होगी महाभिड़ंत

Mahesh Babu Vs Prabhas Box Office Clash: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी अगली फिल्म SSMB28 की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। महेश बाबू की अगली फिल्म 13 जनवरी के दिन रिलीज होगी। महेश बाबू के ऐलान के बाद साफ हो गया है कि SSMB28 का क्लैश प्रभास की प्रोजेक्ट के संग होगा।

Box Office Clash: Prabhas को टक्कर देने के लिए Mahesh Babau ने कसी कमर, 2024 में होगी महाभिड़ंत

Box Office Clash: Prabhas को टक्कर देने के लिए Mahesh Babau ने कसी कमर, 2024 में होगी महाभिड़ंत

Mahesh Babu Vs Prabhas Box Office Clash: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार महेश बाबू ने अपनी अगली फिल्म एसएसएमबी 28 की नई रिलीज डेट का ऐलान करके हंगामा मचा दिया है। महेश बाबू के ट्वीट के अनुसार उनकी नई फिल्म अगले साल 13 जनवरी के दिन बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेगी। महेश बाबू की फिल्म के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं, जिस कारण मेकर्स ने 13 जनवरी का दिन चुना है। मेकर्स को लगता है कि मकर संक्रांति के मौके पर महेश बाबू की एक्शन ड्रामा तहलका मचा देगी और जमकर रुपये कूटेगी।

महेश बाबू के ऐलान के साथ ही साफ हो गया है कि अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर उनकी सीधी भिड़ंत प्रभास के साथ होगी। प्रभास पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी अपकमिंग फ्यूचरिस्टिक मूवी प्रोजेक्ट के 12 जनवरी के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग इन दिनों चल रही है। मेकर्स जल्द ही प्रोजेक्ट के से प्रभास, दीपिका पादुकोण और बिग बी के लुक्स शेयर कर सकते हैं।

SSMB28 और Project K के बीच कन्फ्यूज होंगे दर्शक

महेश बाबू की एसएसएमबी 28 और प्रभास की प्रोजेक्ट के दोनों ही बहुप्रतीक्षित फिल्में हैं। इन फिल्मों के क्लैश से दर्शकों के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा होगी। दर्शकों को यह डिसाइड करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा कि वो किस फिल्म को पहले देखने जाएं। इन दोनों फिल्मों के मेकर्स इन्हें बहुत बड़े स्तर पर शूट कर रहे हैं, जिस कारण फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। वैसे आप SSMB28 और Project K में से किसे सबसे पहले देखेंगे?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited