Main Atal Hoon, Dashmi, Virakt and 695 Movie Review Live: पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' पड़ी फीकी, दशमी को मिला दर्शकों से प्यार
Main Atal Hoon, Dashmi, Virakt and 695 Movie Review Live: पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' पड़ी फीकी, दशमी को मिला दर्शकों से प्यार
Main Atal Hopon, Dashmi, Virakt and 695 Movie Review , Ratings in hindi: आज यानी 19 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्मों ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है पंकज त्रिपाठी की फिल्म "मैं अटल हूँ" का, इसके बाद दूसरी 'दशमी', तीसरी 'विरक्त' और चौथी '695' हैं। इन चारों फिल्मों की कहानी बेहद दिलचस्प है और यकीन मानिए इन्हें देखने के बाद आपको एक अलग ही सिनेमाई एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए देखें फिल्म को ऑडियंस से किस तरह का रिस्पॉन्स मिला रहा है...
Main Atal Hoon Movie review in Hindi , Ratings , twitter Review
Main Atal Hoon Box Office Day 1 Prediction: ओपनिंग-डे पर 1.5 करोड़ कमाएगी मैं अटल हूं
पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मैं अटल हूं सिनेमाघरों में धीमे-धीमे कमाई करने वाली है। ट्रेड से सामने आई खबरों की मानें तो फिल्म मैं अटल हूं पहले दिन केवल 1.5 करोड़ का कारोबार ही कर पाएगी। फिल्म को सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया है, इसके साथ-साथ इस मूवी पर ठंड की भी मार पड़ रही है।Main Atal Hoon Occupancy Report: पंकज त्रिपाठी की मूवी की धीमी शुरुआत
Main Atal Hoon Occupancy Report: पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म मैं अटल हूं को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है लेकिन सिनेमाघरों में भीड़ नजर नहीं आ रही है। अगर सिनेमाघरों से सामने आई रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मैं अटल हूं ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है।Main Atal Hoon Fan Review: ऋचा अनिरुद्ध ने की मैं अटल हूं की तारीफ
अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मैं अटल हूं पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध को काफी पसंद आई है। ऋचा ने अपने ट्वीट में फिल्म मैं अटल हूं की तारीफ की है और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को क्लास बताया है।Main Atal Hoon Fan Review: दर्शकों के दिलों पर छाए पंकज त्रिपाठी
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। दर्शक लगातार उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी से बेहतरीन कोई दूसरा कलाकार नहीं हो सकता था। पंजक त्रिपाठी ने अटल जी के किरदार को जीवंत कर दिया है।Main Atal Hoon Starcast: 'मैं अटल हूं' में इन सितारों ने बिखेरा जलवा
फिल्म मैं अटल हूं में पीयूष मिश्रा, एकता कौल, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पायल नायर, राजा रमेशकुमार सेवक संग जैसे कई सितारे नजर आएं हैं।Main Atal Hoon Public Review: पंकज त्रिपाठी को लोगों ने बताया 'प्रतिभाशाली'
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि सही पात्रों के साथ यह फिल्म देखने लायक है, साथ ही पंकज त्रिपाठी एक प्रतिभाशाली एक्टर हैं।695 movie Update : फिल्म का नाम ‘695’ क्यों रखा गया है?
6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा तोडा गया, दूसरा 9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया। वहीं तीसरा 5 अगस्त को 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया। 5 अगस्त को 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर काDashmi Movie Review: दशमी ने चलाया जादू, बाकि फिल्मों को दिखाया ठेंगा
फिल्म दशमी में एक्टिंग ने दिल जीत लिया है। मैं अटल हूं के बाद फिल्म दसवीं को दर्शक पसंद कर रहे हैं।Main Atal Hoon Review: दमदार कहानी लेकिन असर हुआ कम
पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ने बेशक फिल्म में जान डाल दी हो लेकिन कहानी कुछ असर नहीं कर पा रही है।'मैं अटल हूं' देख लोगों को आई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की याद
पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' आज सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। फिल्म को देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ सिनेमाघरों के बाहर देखी गई है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देख लोगों की आंखें भर आई थीं। हर कोई पंकज की अदाकरारी की तारीफ कर रहा है।Dashmi First Day Collection : इतना कमा सकती है इंद्रनील सेनगुप्ता की "दशमी"
Dashmi First Day Collection : थ्रीलर और एक्शन से भरपूर फिल्म दशमी पहले दिन 50 से 60 लाख का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म की कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत पर बनी है।695 Movie Story: राम मंदिर के संघर्ष से जुड़ी है 695
695 Movie Story: अरुण गोविल, मनोज जोशी की यह फिल्म राम मंदिर के संघर्ष से जुड़ी हुई है। फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है।Virakt Movie Budget: लो बजट की है फिल्म विरक्त
Virakt Movie Budget: विरक्त फिल्म का बजट 70 से 80 लाख का है। फिल्म में ईशा चावल, पी रविशंकर, सुहाशिनी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।Main Atal Hoon First Day Collection: पहले दिन इतना कमा सकती है पंकज त्रिपाठी की फिल्म
Main Atal Hoon First Day Collection: पंकज त्रिपाठी की फिल्म को लेकर अलग उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म समीक्षकों की माने तो फिल्म पहले दिन 1.5 से 2 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।Main Atal Hoon Fans Reaction: नेताओं को भी पसंद आ रही है फिल्म
Main Atal Hoon Fans Reaction: पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं को लेकर कॉलेज से लेकर राजनेताओं को खूब पसंद आ रही है।Dashmi Movie Twitter Reaction: दमदार लगी दशमी की कहानी
Dashmi Movie Twitter Reaction: दशमी फिल्म की कहानी फैंस को काफी दमदार लगी। फिल्म में एक्शन के साथ भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।Main Aatal Hoon Twitter Review: अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी को देखने के लिए बेताब हैं फैंस
Main Aatal Hoon Twitter Review: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन का संघर्ष देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं।695 Movie Review: बाबरी मस्जिद और राम मंदिर की लड़ाई को दिखाने वाली है फिल्म 695
695 Movie Review:अरुण गोविल, मुकेश तिवारी और सह कलाकारों की फिल्म 695 बाबरी मस्जिद और राम मंदिर को लेकर हुए झड़के को बारीकी से दिखाने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह नजर आ रहा है।Virakt Movie Review: एक्शन और ड्रामा दोनों का जोड़ है "विरक्त"
Virakt Movie Review: विरक्त मूवी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी में आपको एक्शन और ड्रामा दोनों भरपूर मिलने वाला है।Dashmi Movie Review: बुराई का नाश करने आ रही है 'दशमी' की टीम
Dashmi Movie Review:आदिल खान और वरदान पूरी की फिल्म दशमी कल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की कहानी फैंस को पसंद आ रही है। ट्रेलर को भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।Main Atal Hoon Movie Review: अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को गहराई में उतारती है फिल्म
Main Atal Hoon Movie Review: पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म मैं अटल हूँ कल रिलीज होने जा रही है। फिल्म को फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं।उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited