Mili Twitter Movie Review: दर्शकों ने मिली को बताया Janhvi Kapoor की बेस्ट परफॉर्मेंस, बोले 'बोनी जी का सीना 56 इंच का...'
Mili Twitter Movie Review & Rating in Hindi: दर्शकों को अदाकारा जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली काफी पसंद आ रही है। फिल्म का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे दर्शकों ने मिली को जाह्नवी कपूर के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया है। दर्शक ने मिली की तारीफ में कई सारे ट्वीट किए हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं...
Mili Movie Twitter Review in Hindi
Mili Twitter Movie Review & Rating in Hindi: बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की नई फिल्म मिली (Mili) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म मिली में जाह्नवी कपूर के साथ कलाकार सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी नजर आ रहे हैं लेकिन मूवी का पूरा भार अदाकारा ने अपने कंधों पर उठाया है। जाह्नवी कपूर अपने करियर की शुरुआत से ही ऐसी फिल्में करती आ रही हैं, जिनका भार उनके कंधों पर रहता है और मिली के साथ भी यह सिलसिला जारी रहा है। अगर फिल्म मिली को मिल रहे रिस्पांस की बात करें तो दर्शकों को ये मूवी काफी पसंद आ रही है। फिल्म का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शकों ने मिली को जाह्नवी कपूर के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया है।
मिली देखने के बाद एक दर्शक ने ट्विटर पर लिखा है, 'दोस्तों मिली को देखने के लिए जरूर जाओ... ये फिल्म आपका दिल जीत लेगी। जाह्नवी कपूर बहुत ही शानदार मूवी लेकर आई हैं, जो आपको अंदर तक हिलाकर रख देगी। प्लीज इस मास्टरपीस को बिल्कुल मिस नहीं करना।' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'जाह्नवी कपूर की इस मूवी में वो सबकुछ है, जो किसी भी मूवी को बेहतरीन बनाता है। फिल्म में मजेदार ट्विस्ट हैं और शरीर को ठंडा कर देने वाली स्टोरीलाइन है। मिली अंदर तक हिलाकर रख देती है। जाह्नवी कपूर की ये फिल्म देखकर बोनी कपूर का सीना 56 इंच का हो जाएगा।'
फिल्म मिली को दर्शकों से जैसे रिएक्शन मिल रहे हैं, उससे साफ है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में अच्छा कारोबार करेगी। मिली कंटेंट ओरिएंटेड मूवी है, जिसकी कमाई पब्लिक माउथ पर डिपेंड करेगी। दर्शकों ने इसकी तारीफ शुरू कर दी है, जिसे देख मेकर्स काफी खुश हैं। मिली ने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है, जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited