Mission Majnu LEAKED Online: Netflix पर आते ही लीक हो गई Sidharth Malhotra-Rashmika Mandanna की मूवी
Mission Majnu LEAKED Online: बॉलीवुड कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, जिस कारण तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट जैसी साइट्स ने इसे लीक कर दिया है। फिल्म मिशन मजनू के लीक होने से इसके व्यूज में भारी गिरावट आने की उम्मीद है।
Mission Majnu LEAKED Online: Netflix पर आते ही लीक हो गई Sidharth Malhotra-Rashmika Mandanna की मूवी
Mission Majnu LEAKED Online: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म मिशन मजनू ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार में दिखाई दे रही हैं। फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक भारतीय जासूस का किरदार प्ले किया है, जो कठिन समय में पाकिस्तान के राज भारतीय सरकार के पास पहुंचाता है और अपनी देशभक्ति साबित करता है। गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज हुई मिशन मजनू को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, जिस कारण तमिलरॉकर्स-फिल्मीजिला-यूटोरेंट जैसी साइट्स की नजर इस पर थी। सुनने में आ रहा है कि जैसे ही मेकर्स ने मिशन मजनू को रिलीज किया, वैसे ही इन वेबसाइट्स ने फिल्म को इंटरनटे पर लीक कर दिया है।
फिल्म मिशन मजनू के व्यूज में आ सकती है गिरावत
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू नेटफ्लिक पर रिलीज हुई है, जो सबसे महंगा ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसका सब्सक्रिप्शन लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में तमिलरॉकर्स-फिल्मीजिला-यूटोरेंट जैसी साइट्स की वजह से फिल्म के व्यूज में बम्पर गिरावट आ सकती है। फिल्म मिशन मजनू का एचडी प्रिंच इन साइट्स ने इंटरनेट पर लीक कर दिया है, जहां से लोग मूवी को डाउनलोड कर रहे हैं। अगर मिशन मजनू लोगों को फ्री में देखने को मिलेगी तो लोग उसे देखने के लिए रुपये क्यों ही खर्च करेंगे?
ओटीटी के बादशाह बनते जा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्दार्थ मल्होत्रा की शेरशाह ओटीटी पर बहुत बड़ी हिट रही थी। इसने सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर पटरी पर लाने में काफी मदद की थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू भी सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई है। क्रिटीक्स की मानें फिल्म मिशन मजनू भी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहती है। इसमें रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काफी अच्छी अदाकारी की है। दोनों अपने-अपने रोल में काफी जमते हैं और किरदारों को ठीक से निभाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: रजत दलाल हुए घर से बाहर, टॉप 2 में पहुंचे करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited