Mission Majnu LEAKED Online: Netflix पर आते ही लीक हो गई Sidharth Malhotra-Rashmika Mandanna की मूवी

Mission Majnu LEAKED Online: बॉलीवुड कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, जिस कारण तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट जैसी साइट्स ने इसे लीक कर दिया है। फिल्म मिशन मजनू के लीक होने से इसके व्यूज में भारी गिरावट आने की उम्मीद है।

Mission Majnu LEAKED Online: Netflix पर आते ही लीक हो गई Sidharth Malhotra-Rashmika Mandanna की मूवी

Mission Majnu LEAKED Online: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म मिशन मजनू ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार में दिखाई दे रही हैं। फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक भारतीय जासूस का किरदार प्ले किया है, जो कठिन समय में पाकिस्तान के राज भारतीय सरकार के पास पहुंचाता है और अपनी देशभक्ति साबित करता है। गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज हुई मिशन मजनू को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, जिस कारण तमिलरॉकर्स-फिल्मीजिला-यूटोरेंट जैसी साइट्स की नजर इस पर थी। सुनने में आ रहा है कि जैसे ही मेकर्स ने मिशन मजनू को रिलीज किया, वैसे ही इन वेबसाइट्स ने फिल्म को इंटरनटे पर लीक कर दिया है।

संबंधित खबरें

फिल्म मिशन मजनू के व्यूज में आ सकती है गिरावत

संबंधित खबरें

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू नेटफ्लिक पर रिलीज हुई है, जो सबसे महंगा ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसका सब्सक्रिप्शन लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में तमिलरॉकर्स-फिल्मीजिला-यूटोरेंट जैसी साइट्स की वजह से फिल्म के व्यूज में बम्पर गिरावट आ सकती है। फिल्म मिशन मजनू का एचडी प्रिंच इन साइट्स ने इंटरनेट पर लीक कर दिया है, जहां से लोग मूवी को डाउनलोड कर रहे हैं। अगर मिशन मजनू लोगों को फ्री में देखने को मिलेगी तो लोग उसे देखने के लिए रुपये क्यों ही खर्च करेंगे?

संबंधित खबरें
End Of Feed