​A Wedding Story Movie Review

क्रिटिक्स रेटिंग

1.5

Jul 2, 2021

​A Wedding Story Movie Review: अभिनव पारीक के डायरेक्शन और वैभव तत्ववादी-मुक्ति मोहन अभिनीत इस हॉरर फिल्म ने एक नया ट्रेंड सेट किया है। अगर आप हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो इस फिल्म को देखना ना भूलें।

A Wedding Story Movie Review: हॉरर के एक नए पैमाने को दर्शाती है ये फिल्म, एक-एक सीन देख उड़ जाएंगे होश

ए वेडिंग स्‍टोरी' की कहानी
फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत होती है भारद्वाज परिवार से जहां किसी की मृत्यु हो गई है। इस परिवार में तरुण नैन के पिता का पंचक काल में निधन हो जाता है। पंचक काल के बारे में आपको बताए तो वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की इस काल में मृत्यु होती है उसे बहुत अशुभ माना जाता है। इस काल में जिसकी मौत होती है उसकी आत्मा को शांति नहीं मिल पाती है। ऐसे में आत्मा की शांति के लिए मृत व्यक्ति के परिवार को पांच पुतलों के साथ एकअनुष्ठान करना होता है। अगर परिवार ऐसा नहीं करेगा तो उसे भी बहुत से हादसों से गुजरना पड़ेगा। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब बाहर विदेश से पढ़ाई करके अपने देश लौटा तरुण इस कर्मकांड को अंधविश्वास दे देता है और सभी को इसे करने से मना कर देता है। इन कर्मकांडों के चक्कर में तरुण का गुस्सा शांत करने के लिए उसका चचेरा भाई विक्रम उसे अपने साथ फार्म हाउस ले जाता है। लेकिन कहानी तब दर्शकों को बांधती हैं जब भूलचूक में वे उन पुतलों को भी साथ ले आते हैं, जिनके साथ पंडित प्राण प्रतिष्ठा का आधा अनुष्ठान कर चुका था। इसके बाद ही परिवार में समस्याओं का आना शुरू हो जाता है। परिवार में कुछ मौत भी हो जाती है जिससे सब बड़ा तांडव होने लगता है। फिल्म की कहानी को आगे जानने के लिए आपको इसे खुद देखना पड़ेगा।
निर्देशन कैसा है?
डायरेक्टर अभिनव पारीक ने पहले सीन से डर का माहौल सेट कर दिया है। पंचक काल की इस कहानी को पहली बार पर्दे पर दिखाया गया है। फ़िल्म की स्टारकास्ट ने भी बहुत ही बेहतरीन काम किया है । वैभव तत्ववादी ने बतौर विक्रम अपनी भूमिका के साथ उत्तम काम किया है और वहीं मुक्ति मोहन की यह डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है। लेकिन उन्होंने अपनी पहली में ही कमाल कर दिखाया है। फिल्म में मौजूद बाकी कलाकार लक्षवीर सिंह सरन और मोनिका चौधरी ने भी बढ़िया एक्टिंग की है।
कुल मिलाकर यह फिल्म हॉरर के नए पैमाने को दर्शाती है जहां आप डर तो रहें परंतु आगे क्या होनेवाला है इसकी उत्सुकता भी बरकरार रहेगी। अगर आप हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021