Aankh Micholi Movie Review: बेसिर-पैर की कहानी से है 'आंख मिचोली', भरे पड़े हैं फिजूल के कॉमेडी सीन
Aankh Micholi Movie Review: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और एक्टर अभिमन्यु दसानी स्टारर 'आंख मिचोली' रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जिसमें परेश रावल और विजय राज जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
'आंख मिचोली' मूवी रिव्यू
कास्ट एंड क्रू
Aankh Micholi Movie Review: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु दसानी, परेश रावल और शरमन जोशी स्टारर 'आंख मिचोली' (Aankh Micholi) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी से भरपूर है, जिसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। फिल्म में विजय राज, दिव्या दत्ता और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका अदा की है। हर किसी ने अपने-अपने किरदार से मूवी में जान फूंकने की कोशिश की है। हालांकि मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं।
क्या है 'आंख मिचोली' की कहानी
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और अभिमन्यु दसानी की 'आंख मिचोली' एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सबको कोई न कोई परेशानी जरूर है। जहां घर के मुखिया नवजोत सिंह को भूलने की बीमारी है तो वहीं बड़े बेटे युवराज यानी शरमन जोशी को सुनाई नहीं देता। छोटे बेटे हरभजन (अभिषेक बनर्जी) को हकलाने की परेशानी है तो वहीं बेटी पारो (मृणाल ठाकुर) को शाम में दिखना ही बंद हो जाता है। पूरा परिवार पारो और भज्जी के लिए हमसफर की तलाश में रहता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पारो के लिए ऑस्ट्रेलियन रोहित पटेल (अभिमन्यु दसानी) का रिश्ता आता है। पूरा परिवार पारो की कमी को छुपाकर उसकी शादी रोहित पटेल से कराने पर तुल जाता है। लेकिन इन सब में उन्हें ये एहसास नहीं होता कि रोहित पटेल के भी कुछ राज हैं।
कहां रह गई 'आंख मिचोली' में कमी
उमेश शुक्ला ने अपनी फिल्म 'आंख मिचोली' (Aankh Micholi) में भर-भरकर कॉमेडी डालने की कोशिश की है, लेकिन इसके बाद भी दर्शकों को कमी महसूस हो सकती है। फिल्म की असल कहानी को भी शुरू होने में वक्त लगता है जो कि दर्शकों क परेशान कर सकती है। हैरत की बात तो यह है कि जब तक 'आंख मिचोली' में असल प्लॉट सामने आते हैं तब तक मूवी में ह्यूमर और बाकी चीजें गैर-जरूरी लगने लगती हैं। इसके अलावा क्लाइमैक्स में भी इमोशनल औपचारिकता की कमी है और ये महज फॉर्मैलिटी महसूस हो सकती है।
'आंख मिचोली' पर क्या है समीक्षक की राय
'आंख मिचोली' (Aankh Micholi) को देखकर कहा जा सकता है कि जितेंद्र परमार की कहानी मनोरंजक कंटेंट प्रदान करने में विफर रही है। मूवी में कुछ वन-लाइनर्स और सीन दर्शकों को इंप्रेस कर सकते हैं। फिल्म में परेश रावल ने अपने किरदार से पूरी जान फूंकने की कोशिश की है, लेकिन उनके रोल में भी कहीं-कहीं कमी देखने को मिल सकती है। फिल्म में दिव्या दत्ता ने बहू के तौर पर अपना रोल बखूबी अदा किया है। मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी की परफॉर्मेंस भी लगभग ठीक ही है, हालांकि उनका किरदार और निखरकर आ सकता था। 'आंख मिचोली' पर कहा जा सकता है कि फिल्म में कॉमेडी तो है। लेकिन कमजोर कहानी और अतिरंजित स्थितियों ने फिल्म को उलझाकर रख दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited