Aarya Season 3 Part 1 Review: अपने रुतबे को कायब रखती हैं Sushmita Sen, नई कहानी के साथ दिखा दमदार किरदार

Aarya Season 3 Part 1 Review: बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में अक्सर मर्दों को ही डॉन का किरदार निभाते हुए देखा गया है। हालांकि राम माधवानी के निर्देशन में बनी 'आर्या' सीरीज के तीसरे सीजन में सुष्मिता सेन को डॉन के रूप में देख दर्शक दीवाने हो गए हैं। नए सीजन का पहला पार्ट देखने से पहले पढ़ें ये रिव्यू...

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5
Sushmita Sen

Sushmita Sen

कास्ट एंड क्रू

Sushmita Sen

Sikander Kher

Indraneil Sengupta

Ila Arun

Aarya Season 3 Part 1 Review: डच सीरीज 'पेनोजा' पर आधारित 'आर्या' का तीसरा सीजन निर्माताओं ने डिज्नी+हॉटस्टार पर पेश कर दिया है। ये सीरीज नार्मल वाइफ और मां आर्या सरीन की कहानी दिखाती है, जिसे अपने जिंदगी बचाने के लिए अपराधियों से निपटना पड़ता है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की 'आर्या' के नए सीजन में नए ट्विस्ट के साथ वो सब देखने को मिलेगा, जैसा दर्शकों ने सोचा भी नहीं होगा। पहले सीजन में अपने पति की हत्या होने के बाद आर्या को अब रुतबे को कायब रखने के लिए 'डॉन' की गद्दी संभालनी होगी। कपिल शर्मा , श्रद्धा पासी जयरथ और राम माधवानी के निर्देशन में बनी इस सीरीज को देखने से पहले पार्ट का ये रिव्यू पढ़ लें।
कैसा है आर्या सीजन 3 का पहला पार्ट
साल 2021 में आए 'आर्या' के दूसरे सीजन को जहां पर मेकर्स ने खत्म किया था, अब कहानी उसके आगे की है। इस नए सीजन में आर्या अपने बिजनेस की सारी बागडोर अपने हाथों में ले लेती है। आर्या को ना चाहते हुए भी इस दलदल का हिस्सा बने लोगों से हाथ मिलाना पड़ता है, जो उसी की जान के दुश्मन बने हुए थे। हालांकि नए सीजन में आर्य एक डॉन बनकर सामने आई हैं। इस सीजन में भी आर्या के पीछे कई लोग हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं। आर्या और उसके करीबी लोगों पर कई खतरे मंडरा रहे हैं, जिनमें दो प्रतिद्वंद्वी सूरज (इंद्रनील सेनगुप्ता) और नलिनी साइबा (इला अरुण) शामिल हैं।
नए सीजन की कहानी में कई बदलाव हैं, जिन्हें देख दर्शकों का उत्साह कम नहीं होगा। अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आर्या हर हद पार करने के लिए तत पर रहती है। अब इस नए सीजन में यह देखना होगा कि डॉन की गद्दी संभाल रहीं आर्या अपने दुश्मनों को मात देने में कामयाब रहती हैं या नहीं?
कैसी है परफॉर्मेंस
पिछले सीजन में सुष्मिता की आर्या ने अपने विरोधियों को मात दी थी। इस बार वह बैकफुट पर हैं और एक्ट्रेस सिर्फ अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर ही रिएक्ट करती नजर आ रही हैं। पहला पार्ट देखने के बाद उम्मीद है कि दूसरे पार्ट में आर्या का किरदार और भी दमदार देखने को मिलेगा। विकास कुमार, माया सराओ और गीतांजलि कुलकर्णी ने अच्छा काम किया है जबकि सिकंदर खेर को दौलत के रूप में देख दर्शक खुश हुए हैं। इंद्रनील सेनगुप्ता और इला अरुण ने इस सीरीज में नया मसाला जोड़ा है।
राइटिंग और डायरेक्शन है दमदार
राम माधवानी ने कपिल शर्मा और श्रद्धा पासी जयरथ के साथ मिलकर 'आर्या 3' का निर्देशन किया है। इसे खुशबू राज , अमित राज और अनु सिंह चौधरी ने मिलकर लिखा है। इस क्राइम सीरीज की सिनेमैटोग्राफी बेहद शानदार है। डायरेक्टर्स ने छोटी-छोटी चीजों का काफी ध्यान रखा है। सीरीज के पहले पार्ट में डायलॉग भी काफी अच्छे हैं। यह आपको अगले पार्ट को देखने की उत्सुकता बनाए रखते हैं।
देखने लायक है आर्या 3 का पहला पार्ट
सुष्मिता सेन ने अपने फैन्स को बीते दोनों सीजन की तरह इस बार भी निराश नहीं किया है। इस सीरीज में उन्हें एक डॉन और गॉडमदर बनने की तैयारी करते देख काफी मजा आ रहा है। इस सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक कहीं-कहीं जगह आपको प्रभावित नहीं करता है। आर्या का तीसरा सीजन कई कहानियों का बेजोड़ संगम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited