Ab Dilli Dur Nahin Review: बड़े सपनों की कहानी है अब दिल्ली दूर नहीं, जीवन का एक पूरा सबक है ये फिल्म

Ab Dilli Dur Nahin Review: मसाला फिल्मों के बीच कुछ मूवीज ऐसी भी आती हैं जो दिल को छू जाती हैं और जीवन को जीने का सबक सिखाती हैं। इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी की फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं भी एक ऐसी ही कहानी है जो युवा पीढ़ी को एक दिशा दिखाती है।

Ab Dilli Dur Nahin

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Realease Date

May 12, 2023
Ab Dilli Dur Nahin Review बड़े सपनों की कहानी है अब दिल्ली दूर नहीं जीवन का एक पूरा सबक है ये फिल्म
Ab Dilli Dur Nahin Review: अब दिल्ली दूर नहीं कहानी है उन युवाओं की जो अपने दम पर कुछ कर दिखाने का हौसला रखते हैं और ढंग की छत न होने के बावजूद वे अपनी आंखों का देखा हर सपना पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। उनमें वो जज्बा होता है जो दूसरों के लिए उनको मिसाल बनाता है। मंजिल को पाने के लिए वो जो संघर्ष करते हैं, वो कुछ समय बाद दूसरों के लिए सक्सेस स्टोरी बन जाता है। अगर आप भी जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरणा या मोटिवेशन चाहते हैं तो डायरेक्टर कमल चंद्रा की ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

Ab Dilli Dur Nahin की कहानी

फिल्म की कहानी का केन्द्र एक ऐसा लड़का है जो जीवन में बहुत बेकद्री झेलता है। एक बार ऐसे ही किसी ने उससे कह दिया कि इस सबसे बाहर निकलना है तो आईएएस बन जाओ। यहीं से उसे, यानी अभय को जीवन का मकदस मिलता है। ये अभय एक किसान पिता का बेटा है जिसकी मां दूसरों के घरों में काम करके घर खर्च में मदद करती है। वैसे ये कहानी एक रियल स्टोरी है और IAS ऑफिसर गोविंद जायसवाल की जिंदगी से इंस्पायर्ड है। गोविंद जायसवाल ने महज 22 साल की उम्र में UPSC पास किया था और आज भी वे युवाओं के लिए एक मिसाल है।
वैसे फिल्म में एक प्यारी सी लव स्टोरी भी है जो कहानी को युवाओं से और गहराई से कनेक्ट करती है।

Ab Dilli Dur Nahin के कलाकार

फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं में मुख्य रोल में इमरान जाहिद हैं और उनके अपोजिट श्रुति सोढ़ी नजर आ रही हैं। इमरान ने फिल्म के हर सीन में बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी है। हालांकि फिल्म को रिलीज के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ा लेकिन कलाकारों की मेहनत इसमें साफ झलकती है। इमरान को एक तरह महेश भट्ट की खोज कहा जा सकता है। इससे पहले वह भट्ट कैंप की कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वैसे फिल्म में महेश भट्ट ने गेस्ट अपीयरेंस भी किया है। श्रु्ति को दर्शकों ने कुछ पंजाबी फिल्मों में देखा होगा।

Ab Dilli Dur Nahin की खास बात

फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं के निर्देशक कमल चंद्रा हैं और कहानी दिनेश गौतम ने लिखी है। फिल्म के कॉस्टूयम तिहाड़ जेल की महिला कैदियों ने डिजाइनर विंकी सिंह की गाइडेंस में तैयार किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Sky Force Movie Review रगो में देशभक्ति का खून दौड़ाने का काम करती है अक्षय-वीर की फिल्म एक्शन से लेकर डायलॉग तक फैंस को पसंद आएगी ये चीज

akshay kumar,veer pahariya,sara ali khan,nimrat kaur,sharad kelkar

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited