Kho Gaye Hum Kahan Review: न्यू मिलेनियल्स और जेन्जी जेनेरशन पर फिट बैठती है खो गए हम कहां की कहानी, अनन्या और आदर्श की मेहनत ने फिल्म को बनाया उम्दा
Kho Gaye Hum Kahan Review and Critic Rating: अनन्या पांडे, सिंद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव की फिल्म खो गए हम कहां ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस रिव्यू को पढ़ कर आप जानिए की आखिर यह फिल्म कैसी है। पढ़िए बिना स्पॉइलर वाला रिव्यू...
Kho Gaye Hum Kahan Review.
कास्ट एंड क्रू
कश्मकश में उलझी नायकों की जिंदगी
स्कूल से साथ पड़े दोस्त इमाद, अहाना और नील मुंबई में रहते हैं। अहाना एक फर्म में करती है, इमाद स्टैंडअप कॉमिक है और नील जिम ट्रेनर है। तीनों के अपने सपने हैं और तीनों में एक चीज कॉमन है। यह तीनों अपने अपने रिलेशनशिप और अपने आप से भाग रहे हैं। इमाद के बचपन में कुछ घटा है, जिससे वह भागते हुए कॉमेडी करता है। अहाना अपने एक रिलेशनशिप में उलझी है और उस अटेंशन चाहिए। वह उस लड़के लिए कुछ भी कर सकती है। नील एक मिडिल क्लास परिवार का लड़का है, उसे जिम खोलना है और जिन अभाव में वह जी रहा है उससे बाहर निकलना है। उसे लगता है कि उसके पास कुछ नहीं है। इसी बीच इमाद और नील की लड़ाई भी होती है। कहानी आगे बढ़ती है और घूमती है, फिर तीनों की जिंदगी एक ही सिचुएशन मे आकर गिर जाती है। अब उन्हें यहां से निकलना है। वह कैसे इसका उत्तर भी उनके पास ही है। कहानी का अगला पड़ाव और लेसन के लिए फिल्म देखना उचित रहेगा।
संबंधित खबरें
अभिनय में दम
अहाना का किरदार अनन्या पांडे ने निभाया है, उन्होंने इस किरदार को ऐसे दिखाया है जैसे वह रियल लाइफ में हैं। रोल का उनकी ऐज से गजब का तालमेल खाता है। इसीलिए उन्होंने इसे समझा और संजीदगी से पेश किया है। इमाद के रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी ने कमाल किया है। गहराइयां से वह यहां निकलकर इमाद के किरदार को पूरी तरह पकड़ा है। एक दर्द समेटे हुए लड़के और कन्फयूज्ड यंग बॉय को उन्होंन समझा है। आदर्श गौरव हर बार अपने किरदार के साथ कुछ नया करना चाहते हैं। नील के किरदार में भी उन्होंने यहां किया है। एक सिचुएशन में वह गलत कदम उठाते हैं, फिर उन्हें समझ आता है तो वह स्वीकर करते हैं। इन दोनों ही इमोशन को उन्होंने बड़े ही प्योरिटी के साथ निभाया है। यह आदर्श का एक बेहतरीन काम भी है। कल्कि ने सिमरन के रोल में अपना दावेदारी पेश की है।
राइटिंग ने कहानी को बनाया मजबूत
फिल्म को जोया अख्तर, रीमा कागती और यश सहाय ने मिलकर लिखा है। वह कहानी के माध्यम से जो कहना चाहते हैं, पूरी तरह से लैंड हुआ है। जिस ऐज ग्रुप को ध्यान में रखते हुए खो गए हम कहां लिखी गई है, उसे फिल्म में पूरा ध्यान में रखा गया है। तीनों बड़ी ही हल्के फुल्के माध्यम से एक मजबूत बात दर्शकों के सामने रखी है। फिल्म को अर्जुन वरैन सिंह ने डायरेक्ट किया है। यह उनकी पहली फिल्म है। इससे पहले वह जोया को गली बॉय में असिस्ट कर चुके हैं। उनके काम में जोया की झलक भी दिखाई पड़ती है। उन्होंने अपने डेब्यू को इस फिल्म से सार्थक कर लिया है।
संबंधित खबरें
खुश रहना जरूरी
फिल्म खो गए हम कहां सही जगह रिलीज हुई है। इसकी असली जगह ओटीटी ही है, यहां पर दर्शक इस फिल्म को आराम से देख कर इंजॉय करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म अपने टारगेट ऑडियंस की आज की सिचिएशन पर बात करती है। इसे देखकर वह अपनी राय बना सकते हैं। हर सिचुएशन से भागकर आपको परेशानी का हल नहीं बल्कि सवाल ही मिलेंगे। इसीलिए इस टेंशन भरे दौर में थोड़ा हल्का रखिए और इंजॉय भी करिए। खुश रहना भी बहुत जरूरी है, लेकिन सोशल मीडिया के लिए नहीं। खुश जीवन में अंदर से रहना है। सोशल मीडिया में खुद को खुश दिखाकर कुछ नहीं मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Ranbir Kapoor ने PM को सुनाया राज कपूर की दीवानगी का किस्सा, रूस में चलता था दादा जी का सिक्का
Bigg Boss 18: चुम दरांग की बदौलत करण वीर मेहरा के सिर से टली एविक्शन की तलवार, विवियन को फिर मिला धोखा!
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited