Footprints On Water Movie Review: आदिल हुसैन ने फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर में दिखाया एक्टिंग का हुनर, पढ़ें रिव्यू
बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन माइग्रेंट अनुभव पर बनी यह कोई पहली फिल्म नहीं है। मुझे इरम हक की क्रूर व्हाट विल पीपल से याद आती है, जिसमें आदिल ने अपनी एक टीनएजर बेटी के पिता का किरदार निभाया था। फ़ुटप्रिंट्स ऑन वॉटर में मूड नरम और कम जेंटल वाली लगती है। बेशक आदिल, केरल के प्रवासी रघु के किरदार में एक अव्वल दर्जे का किया है, जो अपनी दूसरी पत्नी सुधा (लीना) और बेटी मीरा (निमिषा सजयन) के साथ अपने घर से भागकर ब्रिटेन चला जाता है। इसके बाद वह खुद को लंदन में एक और पूरी तरह से असहनीय संकट में पाता है।
कथा सामाजिक-सांस्कृतिक टिप्पणी और एक प्रकार की कोस्टा-गवरास थ्रिलर के बीच की बात को आगे बढ़ती है। जहां मीरा गायब हो जाती है, गमगीन टूटे हुए पिता को एक अफ़ग़ान आप्रवासी द्वारा मदद मिलती है। जो मीरा से प्यार करता था, लेकिन उन्हें एक गलतफहमी ने अलग कर दिया था। मेरे लिए यह फिल्म एक पिता द्वारा अपनी बेटी की तलाश के बारे में है। हुसैन और एंटोनियो अकील, जो रेहान नामक एक एक अफगान आप्रवासी की भूमिका निभाते हैं, दोनों असाधारण सहानुभूति के साथ एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।
यहां एक पल आता है जब दोनों खाने खाने बैठते हैं, रेहान रघु को बताता है कि कैसे उसने अफगानिस्तान में अपना पूरा परिवार खो दिया। रघु सुनता है. फिर वह खाने का पैकेट खोलता है और धीरे से रेहान की ओर बढ़ा देता है। वह छोटा सा भाव बहुत अधिक सहानुभूति व्यक्त करता है। यह सीन भी खूब फिल्म में इंपैक्ट डालता है। शुक्र है कि यह ऐसी फिल्म नहीं है जो सांस्कृतिक अस्मिता का उपदेश देती है या प्रवासियों की दुर्दशा के बारे में मंच-शैली में शोर मचाती है। प्रवासियों के प्रति सहानुभूति के लिए फिल्म की पीड़ा भरी पुकार में एक लालित्य है।
एक शॉर्ट इंडियन फिल्म में एक्टर्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। इसमें उनकी जितनी तारीफ करें उतना ही कम है। फिल्म में छोटे छोटे रोल करने वालों ने भी खूब काम किया है। इसमें केतकी नारायण का काम भी है। फिल्म को सिनेमैटोग्राफर अजगप्पन का ने काफी अच्छी तरीके से काम किया है। उन्होंने अपने काम को कोमलता के साथ निभाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited