Ae Watan Mere Watan Movie Reveiw: इंप्रेस करने में फेल हुईं सारा अली खान, पानी में गई उषा मेहता की बायोग्राफी

Ae Watan Mere​ Watan Movie Reveiw: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज हो चुकी है। लेकिन सारा अली खान की एक्टिंग ने एक बार फिर से लोगों को निराश कर दिया है। वहीं फिल्म की कहानी भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई है।

ae watan mere watan

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5
ऐ वतन मेरे वतन मूवी रिव्यू

'ऐ वतन मेरे वतन' मूवी रिव्यू

कास्ट एंड क्रू

sara ali khan

abhay verma

sparsh shrivastava

Ae Watan Mere Watan Movie Reveiw: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सारा अली खान ने उषा मेहता (Usha Mehta) की भूमिका अदा की है, जिन्होंने रेडियो के जरिए स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका अदा की थी। सारा अली खान की ये फिल्म कन्नन अय्यर के निर्देशन में तैयार की गई है, जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ-साथ मूवी में स्पर्श श्रीवास्तव ने भी मुख्य भूमिका अदा की है, जिनकी परफॉर्मेंस 'लापता लेडीज' में कमाल की लगी।
क्या है 'ऐ वतन मेरे वतन'
सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर 'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) एक बायोग्राफिकल ड्रामा मूवी है, जो कि उषा मेहता की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने 1942 में स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका अदा की थी। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्होंने एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य लोगों को ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक करना था। उषा मेहता के इस कदम ने ब्रिटिश प्रशासन को हिलाकर रख दिया था, जिससे आगे चलकर उन्होंने उषा मेहता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
'ऐ वतन मेरे वतन' में कैसी रही परफॉर्मेंस
'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) भले ही लीड रोल में थीं, लेकिन उन्हें अपने सपोर्टिंग कलाकार अभय वर्मा और स्पर्श श्रीवास्तव के सहारे की जरूरत पड़ती दिखाई दी। उषा मेहता के तौर पर सारा अली खान बार-बार एक युवा महिला के उत्साह को दिखाने की कोशिश करती हैं। वहीं दूसरी ओर अभय वर्मा और स्पर्श श्रीवास्तव ने अपने किरदार से जान फूंकी है। खासतौर पर स्पर्श श्रीवास्तव का रोल तारीफ के लायक रहा। इसके अलावा ब्रिटिश अधिकारी का किरदार अदा करने वाले एलेक्स ओ'नील ने भी अपनी परफॉर्मेंस से जान फूंकी है। फिल्म में इमरान हाशमी ने राम मोहन लोहिया का रोल अदा किया, लेकिन उनके पास करने के लिए कुछ खास था नहीं।
'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) अपने पहले भाग में बेहद सुस्त दिखाई दी। फिल्म की कहानी आपस में ही उलझती नजर आई। मूवी में मौजूद तीनों कलाकारों के कैरेक्टर भी बेहद धीमी गति से आगे बढ़े, जो कि दर्शकों को परेशान कर सकता है। हालांकि फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा बेहतर नजर आया। क्योंकि दूसरे हाफ में ब्रिटिश खूफिया अधिकारी, कांग्रेस रेडियो को बंद कराने की कोशिश करते दिखाई दिये।
'ऐ वतन मेरे वतन' पर क्या है समीक्षक की राय
'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) में कन्नन अय्यर की स्क्रिप्ट बेहद कमजोर दिखाई दी, हालांकि इसे भी कन्नन अय्यर ने बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाकर छुपाने की कोशिश की। कन्नन अय्यर ने अपनी स्क्रिप्ट में इतिहास के पन्नों में खोए हुए नायकों के जरिए देशभक्ति का तड़का लगाने की कोशिश की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Heartbeats Pyaar aur Armaan रोमांस और कॉमेडी का धमाका है हर्ष बेनीवाल और शिवांगी जोशी की सीरीज नहीं करेगी बोर

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Pushpa 2 The Rule Movie Review सीट से उठने नहीं देगा फिल्म का क्लाइमैक्स पुष्पाराज की ही नहीं भंवर सिंह की भी एक्टिंग देख कांप जाएगी रूह

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited