Bholaa Film Review: पैसा वसूल है अजय देवगन की 'भोला', फिल्म में दिखेगा दमदार एक्शन

Bholaa

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

3D Action

Bholaa Film Review पैसा वसूल है अजय देवगन की भोला फिल्म में दिखेगा दमदार एक्शन

कास्ट एंड क्रू

Ajay Devgn

Tabu

Vineet Kumar

Sanjay Mishra

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने पहली बार डायरेक्टर की कुर्सी भी संभाली है। फिल्म भोला में अजय देवगन ने दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल तो जीत ही लिया है, इसके साथ ही एक्टर ने अपने निर्देशन के हुनर से भी सभी को हैरान कर लिया है। वैसे तो अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला एक तमिल ब्लॉकबास्टर फिल्म 'कैथी' का हिन्दी रीमेक है, पर रीमेक -रीमेक बोलकर फिल्म को बॉयकॉट करना बड़ी बेवकूफी होने वाली है। फिल्म का दमदार एक्शन देख आपकी आंखे खुली की खुली ना रह जाएं तो नाम बदल देना। भोला को एक्शन फिल्म बोल-बोलकर प्रमोट किया जा रहा था, कई फैंस को मूवी की रिलीज से पहले ऐसा लग रहा था कि कहीं फिल्म को देखने के बाद ऐसा ना लगे कि ये तो नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली बात है। हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है। फिल्म का जबरदस्त एक्शन काफी रियल लगता है, वहीं कहीं से कॉपी भी नहीं है। इन सबके बीच कहानी में थोड़ी लव स्टोरी और इमोशन का हल्का सा तड़का भी है। कुल मिलाकर इसे एक बढ़िया एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है। पिता के लिए हमेशा से ही उसकी बेटी बेहद अनमोल होती है, फिल्म भोला में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो शुरुआत होती है SP डायना यानी तब्बू से, वह गुंडो से भिड़ रही होती हैं। तब्बू का मकसद ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाना है, जिसके लिए वह अपना शातिर दिमाग चलाती रहती हैं। फिल्म में धर्म का एंगल भी जुड़ता नजर आ रहा है। जेल में श्रीमद्भागवत पढ़ते हुए भोला यानी अजय देवगन भी नजर आते हैं। इस बीच तब्बू को भोला की मदद की जरूरत पड़ती है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू एक होकर दुश्मनों से लड़ने के लिए निकल पड़ते हैं। अब कहानी में आगे क्या होता है, इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म के आखिर में जो सरप्राइज मिलने वाला है, वह भी काफी बेहतरीन है।

एक्टिंग-अजय देवगन ने फिल्म में बेहतरीन अंदाज से स्टंट किए हैं। कुल मिलाकर अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग से एक बाद फिर सभी का दिल जीत लिया है। वहीं SP डायाना के रोल में तब्बू भी लाजवाब है, हालांकि उनको देखकर दृश्यम में उनका किरदार याद आ जाता है। उनके किरदार में बहुत कुछ नया देखने को नहीं मिलता है। शांत स्वाभाव और मजेदार रोल करने वाले संजय मिश्रा भी हवलदार के रोल में अपने स्क्रीन टाइम से साथ न्याय करते हैं। निठारी के रोल में विनीत कुमार हैं। उनका किरदार छोटा लेकिन असरदार है। फिल्म में सबसे मजेदार कैरेक्टर करछी नाम के शख्स का है, इसे आमिर खान ने निभाया है। अजय और तब्बू के साथ सीन होने के बावजूद उन्होंने अपनी जमीन तलाशी है। भोला का सबसे अहम किरदार आशू के रोल में दीपक डोबरियाल को देखना बेहतरीन है।

स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन-

फिल्म भोला की कहानी लोकेश कनगराज ने लिखी है। वहीं अगर स्क्रीनप्ले की बात करें तो इसे अजय देवगन की पूरी टीम यानी आमिल कियान खान, अंकुश सिहं, संदीप केलवानी और श्रीधर दुबे ने लिखा है। हालांकि स्क्रीनप्ले के लिहाज से फिल्म थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। एक्टिंग के साथ अजय ने फिल्म का डायरेक्शन भी सही तरह से किया है। एक्शन सीन और VFX काफी जबरदस्त हैं। फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी की भी काफी चर्चा हैं। इस मामले में भी फिल्म यकीनन आपको निराश नहीं करने वाली हैं।

कनक्लूजन-

अगर आप एक्शन फिल्मों को देखने के शौकीन हैं, तो भोला एक मस्ट वॉच फिल्म है। फिल्म की कास्ट में एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। फिल्म ऑवरऑल सिनेमाघर में अच्छा एक्सपीरियंस दिलाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

The Diplomat Movie Review साइलेंट लेकिन वायलेंट रोल में दिखे जॉन अब्राहम सादिया खातीब ने जीता लोगों का दिल

The Diplomat,John Abraham,Sadia Khateeb,Revathi

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Nadaaniyan Movie Review  खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान की जोड़ी नहीं दिखा पाई कमाल कहानी भी निकली बेदम

क्रिटिक्स रेटिंग

2

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited