Ameena Movie Review: अनंत महादेवन और रेखा राणा की फिल्म में है इमोशनल टच, मन में गंभीर सवाल पैदा करती है अमीना
ameena review
लड़की होना क्या पाप है? या एक गलती? फिल्म की कहानी अमीना और मीना की है। मीना आज के जमाने के खुले और आजाद विचारों की लड़की है। मीना समाज और उनसे जुड़े हुए सारे काम करती है। वह प्रोफेशनली थिएटर भी करती है। वह बतौर एक्ट्रेस थिएटर यहां अमीना बिकती है नाम का नाटक करती है। इसमें वह में किशोर अमीना के किरदार को निभाती है। असल में नाटक की कहानी में अमीना को उसके लालची माता पिता ने पैसों की खातिर बेच दिया था। नाटक की कहानी आगे बढ़ती है और एक दिन अमीना दुष्कर्म का शिकार हो जाती है। इससे पहले वह न्याय मांगने का सोचती वह आत्महत्या कर लेती है। एक दिन मीना अपने नाटक यहां अमीना बिकती है का मंचन करने के बाद घर के लिए निकलती है, वह भी दुष्कर्म का शिकार हो जाती है। नाटक की अमीना की जिंदगी मीना की निजी जिंदगी में प्रवेश कर जाती है। यह सब हैरान करने वाला मंजर है। अब इसमें देखना यह है कि क्या मीना भी अमीना की तरह आत्महत्या कर लेगी? क्या वह अपने लिए न्याय मांगेगी? कहानी में दर्द और इमोशन का भी एक बेजोड़ सा रिश्ता है। मीना और अमीना दोनों की कहानी एक ही ढर्रे पर आ जाती है, नाटक की कहानी हकीकत बन जाए ऐसा मीना ने भी कभी नहीं सोचा होगा। खैर मीना क्या कदम उठाएगी यह आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। फिल्म इसी गंभीर मुद्दे पर बनी हुई है।
अनंत महादेवन का यादगार काम
एक्ट्रेस रेखा राणा ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। जिस हिसाब के शेड्स उनके किरदार में हैं, वह उन्होंने पकड़े हैं। सभी शेड्स में वह बेहद सधी हुई नजर आईं हैं। किरदार के लिए उनकी तैयारी भी देखने योग्य है। अनंत महादेवन का भी इस फिल्म में अहम किरदार है। उनका तजुर्बा यहां नजर आता है, वह बेहद मंझे हुए कलाकार हैं। उनका स्क्रीन प्रजेंस भी काफी शानदार है। इसके अलावा उत्कर्ष कोहली का काम भी अच्छा है। वहीं, कुमार राज ने भी अपने किरदार को अच्छी तरीके से निभाया है। सपोर्टिंग कास्ट का भी काम बेहतरीन है।
गंभीर विषय पर बात करती है फिल्म
फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले अच्छा है। फिल्म अपने विषय से भटकती नहीं है, इसकी खासियत है। इसीलिए यह आपको बांधे रखती है। अच्छी बात यह है कि फिल्म के डायरेक्टर कुमार राज ने इसे सिनेमा में भी उसी सधे और गंभीर अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया है। आपको बता दें, यह फिल्म उर्दू के फेमस राइटर आफताब हसनैन के नाटक यहां अमीना बिकती से प्रेरित है। फिल्म में एक्टर्स से भी उन्होंने अच्छा काम करवाया है। वहीं, फिल्म टेक्निकल पार्ट में भी काफी मजबूत है। बैकग्राउंड स्कोर इस्माइल दरबार ने कंपोज किया है। उन्होंने फिल्म को समझा है और उस हिसाब कंपोज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited