'अंधकार' मूवी रिव्यू
andhakara
divya pillai,sudheer karamana
क्रिटिक्स रेटिंग
2
Jul 2, 2021
Andhakra Movie Review: वसुदेव सनल की 'अंधकार' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने 16 फरवरी को बिग स्क्रीन्स पर दस्तक दी थी। इस मूवी में दिव्या पिल्लई और सुधीर करमना जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका अदा की है।
कास्ट एंड क्रू
divya pillai
sudheer karamana
Andhakra Movie Review: खामियों के बाद भी पसंद आ सकती है 'अंधकार', सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर
Andhakra Movie Review: मशहूर एक्ट्रेस दिव्या पिल्लई, सुधीर करमाना और विनोद सागर स्टारर 'अंधकार' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। वसुदेव सनल द्वारा निर्देशित यह फिल्म पूरी तरह क्राइम और सस्पेंस से भरी है। फिल्म में देखने को मिला कि ऐसे एक दिव्यांक टैक्सी ड्राइवर अनजाने में एक धोखेबाज ग्राहक द्वारा फैलाए गए अपराध के जला में फंस जाता है। खतरा तब और बढ़ जाता है, जब उन्हें एक खतरनाक भीड़ के प्रतिशोष का भी सामना करना पड़ता है।
क्या है 'अंधकार'?
अपराध और सस्पेंस से घिरी हुई ये 'अंधकार' कई प्लॉट से फैंस को रूबरू कराएगी। लेकिन मूवी में ध्यान भटकाने वाले कई तत्व ऐसे भी मौजूद हैं, जिससे फिल्म का मजा खत्म हो जाता है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी तो जबरदस्त है, जो 'अंधकार' को देखने वालों को इंप्रेस भी करेगी। लेकिन बैकग्राउंड स्कोर भी कहीं न कहीं फीका पड़ गया। 'अंधकार' का स्कोर इसकी कथा को बढ़ाने में विफल साबित होता है और दर्शकों को इंप्रेस करने की जगह ये परेशान करने वाला और ध्यान भटकाने वाला बन गया है।
'अंधार' में कैसी रही सितारों की परफॉर्मेंस
संबंधित खबरें
'अंधकार' में दिव्या पिल्लई ने एक किलर की भूमिका निभाई है, लेकिन इस कैरेक्टर को दमदार बनाने के लिए उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है। फिल्म थ्रिलर तो है, लेकिन इसमें मौजूद खामियों ने इस खूबी को भी दबा दिया है।
'अंधकार' पर क्या है समीक्षक की राय
'अंधकार' की एक अनोखी बात ये है कि इतनी कमियों के बाद भी ये दर्शकों को पसंद आ सकती है। अगर ध्यान भटकाने वाले तत्वों को छोड़कर इसकी रहस्यमयी कहानी पर ध्यान दिया जाए तो फिल्म काफी अच्छी है। 'अंधकार' को देखकर कहा जा सकता है कि ये सस्पेंस को बनाए रखने में सफल होती है साथ ही सस्पेंस प्रेमियों को आकर्षित भी कर सकती है।
संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited