Aquaman 2 Movie Review: जैसन ममोआ की एक्टिंग से दर्शक हुए इम्प्रेस, पिता-पुत्र के संबंधों की है अद्भुत कहानी
Aquaman 2 Movie Review: जैसन ममोआ (Jason Momoa) स्टारर DCEU की आखिरी फिल्म में पिता-पुत्र के संबंधों की है अद्भुत कहानी को दिखाया गया है। अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो जान लीजिए कैसी है फिल्म...
Aquaman 2 Movie Review
कास्ट एंड क्रू
Aquaman 2 Movie Review: जैसन ममोआ (Jason Momoa) ने DCEU की आखिरी फिल्म में लास्ट बार आर्थर करी (Arthur Curry) की भूमिका को दोहराया है। जैसन मोमोआ का प्रतिशोध आपको अटलांटिस के पानी के नीचे की दुनिया की गहराई में ले जाता है। फिल्म की कहानी चुनौतियों से भरी हुई है। जैसन की एक्टिंग से दर्शक काफी इम्प्रेस हुए हैं। फिल्म में आपको कई ऐसे सीन्स देखने को मिलेंगे, जन्हें देख आप कायल हो जाएंगे। अगर आप भी जैसन ममोआ स्टारर 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' (Aquaman And The Lost Kingdom) देखने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ लीजिए ये रिव्यू।
क्या है 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगड' की कहानी?
2018 एक्वामैन की घटनाओं के बाद कहानी वहां से शुरू होती है जहां आर्थर ने अपने भाई ओर्म (पैट्रिक विल्सन) को हराया था। आर्थर करी अब अटलांटिस के शासक और आर्थर जूनियर के प्यारे पिता हैं। हालांकि जैसन ममोआ की वापसी से चीजें काफी अलग तरह से होने लगती हैं। धरती की हालत को देखते हुए यह एक काल्पनिक कहानी है जहां ग्लोबल वार्मिंग से लेकर समंदर में डाले जा रहे कूड़े से पैदा होने वाली दिक्कत को दिखाया गया है। आर्थर अपने सौतेले भाई ओर्म के साथ एक गठबंधन बनाता है, जिससे कथा में फैमिली ड्रामा और नैतिक अस्पष्टता की परतें जुड़ जाती हैं। अब दोनों चीजों को कैसे संभालते हैं यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' में एक्टर्स की परफॉर्मेंस है दमदार
एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम में एम्बर हर्ड, निकोल किडमैन, याह्या अब्दुल-मतीन II, डॉल्फ लुंडग्रेन और रान्डेल पार्क की वापसी करने वाले एक्टर्स की धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। पैट्रिक विल्सन ने ओर्म के किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म में पारिवारिक संबंधों को बखूबी दिखाया गया है।
देखी जा सकती है फिल्म
जेम्स वान के निर्देशन की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म का लेखन जेम्स वान ने डेविड लेसली जॉनसन मैकगोल्डरिक , जैसम ममोआ और थॉमस पा सिबेट के साथ मिलकर किया है। फिल्म को पीटर साफरान , जेम्स वान और रॉब कोवान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म आपने परिवार के साथ क्रिसमस के खास मौके पर देखने जा सकते हैं। फिल्म में पिता-पुत्र के संबंधों की है अद्भुत कहानी को बहुत अच्छी तरह से पेश किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Amazon Prime Video ने खरीदी Baby John, जल्द होगी OTT पर रिलीज
Sikandar Trailer की रिलीज डेट हुई लीक, इंडिया-पाकिस्तान के बीच झटका देंगे सलमान खान
Anupama: राजन शाही का 'पालतू' कहे जाने पर शिवम खजुरिया ने तोड़ी चुप्पी, तैश में आकर खोली सेट की पोल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले रजत के बच्चे को जन्म देगी सवी, अपनी ही बेटी की बलि चढ़ाएगी आशका
Priyanka Chopra पहली बार पति निक जोनस संग फिल्म में आएंगी नजर, टोरंटो में शुरू हुई शूटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited