Bad Newz Review
Bad Newz

Vicky Kaushal,Triptii Dimri,Amy Virk,Neha Dhupia

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Comedy

Jul 19, 2024

2 hr 10 mins

​Bad Newz Review in Hindi: डायरेक्टर आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बैड न्यूज में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म बैड न्यूज के गाने जबरदस्त हैं, जो थिएटर में झूमने के लिए मजबूर करते हैं लेकिन क्या कहानी में इतना दम है कि 2 घंटे बिना फोन यूज किए बैठा जा सके? आइए आपको बताते हैं...

कास्ट एंड क्रू

Vicky Kaushal

Triptii Dimri

Amy Virk

Neha Dhupia

Bad Newz Review: अधपकी कहानी में जोरदार तड़के जैसी है विक्की कौशल की एक्टिंग, पानी कम चाय हैं तृप्ति डिमरी-एमी विर्क

Bad Newz Review in Hindi: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जैसे सितारों से सजी बैड न्यूज के ट्रेलर ने दर्शकों के अंदर उत्साह भर दिया था। बैड न्यूज का ट्रेलर धमाकेदार था, जिसने दर्शकों के अंदर विश्वास पैदा किया था कि जैसे धर्मा प्रोडक्शन की गुड न्यूज ने उनका मनोरंजन किया था, वैसे ही बैड न्यूज उन्हें ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर देगी लेकिन क्या डायरेक्टर आनंद तिवारी की बैड न्यूज ऐसा कर पायी है? आइए आपको बताते हैं...
बैड न्यूज की कहानी:
फिल्म बैड न्यूज की कहानी एकदम वैसी ही है, जैसी ट्रेलर में नजर आई थी। लड़का-लड़की मिलते हैं, उनमें प्यार होता है... शादी होती है और फिर शुरू होती है जिंदगी में भसड़...। कुछ डिफरेंसेस की वजह से लड़का-लड़की के बीच तलाक हो जाता है, फिर एंट्री होती है दूसरे लड़के की और वो रात आती है, जिसमें ये लड़की दोनों लड़कों के साथ हमबिस्तर होती है और फिर इन दोनों ही लड़कों के बच्चों की मां बन जाती है। अब बाकी कहानी में इन दोनों लड़कों में ये लड़ाई है कि कौन सा लड़का इस लड़की और इसके बच्चों को अपना बना पाएगा? इस कहानी को डायरेक्टर आनंद तिवारी ने कॉमेडी के तड़के के साथ परोसा है, जो आपको बोर नहीं करती है।
बैड न्यूज की खास बातें:
फिल्म बैड न्यूज की सबसे खास बात विक्की कौशल हैं, जिन्होंने अकेले दम पर हर सीन में जान भर दी है। विक्की कौशल ने हर एक सीन को जिया है। उन्हें स्क्रीन पर देखकर ऐसा लग रहा था कि अखिल चड्ढा का किरदार निभाने के लिए सालों से तैयार बैठे थे और जैसे ही उन्हें ये किरदार निभाने के लिए मिला उन्होंने कमाल कर दिया। एनिमल से लोगों के दिल-ओ-दिमार पर छायी तृप्ति डिमरी ने सलोनी बग्गा के किरदार को ठीक तरह से निभाया है। तृप्ति के पास इस रोल को जीवंत करने का अच्छा मौका था लेकिन वो उसे भुना नहीं पायी हैं। इमोशनल सीन्स को भी तृप्ति ऊपर-ऊपर से छूकर निकल जाती हैं।
फिल्म बैड न्यूज में एमी विर्क ने गुरबीर सिंह पन्नू का रोल निभाया है, जो पंजाबी है और अपनी एक्स गुजराती गर्लफ्रेंड के दर्द से उबरने की कोशिश कर रहा है। एमी विर्क ने गुरबीर के किरदार को ऐसे निभाया है, जैसे उनका मन नहीं था या फिर वो इस बात से नाराज थे कि उन्हें विक्की की तरह तौबा-तौबा जैसा धमाकेदार गाना परफॉर्म करने के लिए नहीं मिला है। नेहा धूपिया ने बैड न्यूज में तृप्ति की मौसी का किरदार निभाया है, जो काफी कूल है और किसी चीज का लोड नहीं लेती है। नेहा के लिए डायरेक्टर्स ने कुछ अच्छे डायलॉग्स दिए हैं लेकिन वो इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाते हैं।
बैड न्यूज की खामियां:
फिल्म बैड न्यूज की सबसे बड़ी खामी तृप्ति डिमरी और एमी विर्क हैं, जो अपने-अपने रोल्स में मिसफिट लगते हैं। एमी-तृप्ति के रोल्स अच्छी तरह से लिखे गए हैं लेकिन फिर भी ये दोनों कलाकार उनमें जान नहीं भर पाए हैं। मेकर्स ने फिल्म के ज्यादातर हिस्से में एमी-विक्की के बीच होने वाली टॉम एंड जैरी वाली फाइट दिखाई है, जो एक वक्त के बाद जाकर बोर करने लगता है। इन सीन्स की वजह से बैड न्यूज के इमोशनल सीन्स भी प्रभावी नहीं बन पाए हैं।
फिल्म में एक और बड़ी खामी है और वो यह कि मेकर्स बैड न्यूज के माध्यम से फेमिनिज्म का झंडा बुलंद करना चाह रहे थे लेकिन उसके लिए उन्होंने गलत रास्ता लिया है। जिन कारणों के चलते फैमिनिज्म का झंडा बुलंद करने की जरूर पड़ी है, मेकर्स ने वही सारी खामियां तृप्ति के किरदार में घुसेड़ दी हैं और सॉफ्ट बॉयज का जमाना लाने की कोशिश की है। बैड न्यूज का सबसे खराब सीन वो है जब तृप्ति का किरदार एमी के किरदार के साथ जबरदस्ती सेक्स करता है और मेकर्स ने इस सीन को ठीक ठहराने के लिए बस एक दफा दोनों के मुंह से कन्सेंट कहलवा दिया है।
देखें या नहीं:
बैड न्यूज एक अच्छी टाइम पास मूवी है, जिसमें दिमाग न लगाया जाए तो ये मनोरंजन जरूर करेगी। अगर इस वीकेंड इसे देखने के प्लान बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि अकेले न जाएं क्योंकि अकेले इस फिल्म का लुत्फ उठाना थोड़ा मुश्किल होगा। बैड न्यूज देखने के लिए दोस्तों या फिर फैमिली के साथ प्लान बनाएं तो इसे एन्जॉय करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

ram charan,Kiara Advani

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Action,Drama,Political

Jul 2, 2021

Sonu sood,Vijay Raaz,Jacqueline Fernandez,Naseeruddin Shah

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 10, 2025

2 hr 10 mins