Bajrang Aur Ali Movie Review

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021

Bajrang Aur Ali Movie Review: लोगों में इंसानियत जगाती है फिल्म बजरंग और अली, पढ़ें रिव्यू

Bajrang Aur Ali Movie Review: एक फिल्म जो लोगों को अलग करने की बजाए उन्हें एक साथ जोड़ती है। ऐसी फिल्में कम ही बनाई जाती हैं जो धर्म के परे जाकर इंसानियत की पैरवी करती हों और इंसानियत को सर्वोपरि मानती हों। 'बजरंग और अली' इसी लिहाज़ से एक बेहद अलग किस्म की फ़िल्म है जो दो विभिन्न समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोस्तों की कहानी‌ को बड़े ही दिलकश अंदाज़ में पेश करती है।
ऐसा कम ही होता है फ़िल्म में लीड कलाकार की भूमिका निभाने वाला कलाकार ही फ़िल्म का लेखक और निर्देशक भी हो। जी हां, जयवीर ने क़ाबिल अभिनेता के तौर पर‌ फ़िल्म में काम करने के अलावा बड़ी गहराई के साथ फ़िल्म का लेखन और जबर्दस्त अंदाज़ में फ़िल्म का निर्देशन भी किया है। और उनकी यह बहुमुखी प्रतिभा उन्हें औरों से अलग ठहराती है।
जहां बजरंग के रूप में जयवीर ने शानदार काम किया है तो वहीं अली के रूप में सचिन पारिख भी जयवीर से किसी भी‌ मामले में पीछे नहीं रहते हैं। वे भी अपने रोल को पूरी शिद्दत के साथ पर्दे पर पेश करने में सफल रहे हैं। जयवीर और सचिन पारिख ने ही नहीं बल्कि रिद्धि गुप्ता, युगांत ब्रदी पांडे, गौरीशंकर सिंह ने भी अपने-अपने किरदारों में ग़ज़ब का अभिनय किया है। फ़िल्म में हर कलाकार अपने-अपने किरदारों में एकदम सटीक नज़र आता है।
'बजरंग और अली' एक बेहद संजीदा किस्म के विषय पर बनी फ़िल्म होने के बावजूद कहीं से भी बोर नहीं करती है और अंत तक दर्शकों की रूचि फ़िल्म में बनाए रखने में कामयाब साबित होती। यह एक ऐसी विलक्षण फ़िल्म है जिसमें मनोरंजन के साथ इंसानियत के मूल भावों और मानवीय मूल्यों को भी भरपूर तवज्जो दी ग लई है। यह फ़िल्म बताती है कि इंसानियत और इंसान की नीयत से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है।
फ़िल्म का लेखन, निर्देशन, संपादन, छायांकन,‌ संगीत से लेकर हर पहलू एकदम अव्वल दर्जे का है। फ़िल्म को मनोरंजन के साथ-साथ बड़े ही जज़्बाती अंदाज़ में‌ पेश किया गया जिसे देखते हुए कई जगहों पर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। आप भी 'बजरंग और अली' को बड़े पर्दे पर कम से कम एक बार ज़रूर देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021