Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review: कार्तिक की कॉमेडी नहीं होने देगी बोर, विद्या-माधुरी ने संभाला डराने का ठेका!

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review in Hindi: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) आज रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिव्यू सामने आ रहे हैं। यहां मूवी के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।

क्रिटिक्स रेटिंग

4
Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review in Hindi: भूल भुलैया की दुनिया लौट आई है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए फैंस का इंतजार काफी लंबा था। हालांकि हमने सुना है इंतजार का फल मीठा होता है। क्या भूल भुलैया 3 के साथ भी यहीं कहावत मैच करती है? इस सवाल का जवाब हमें इस रिव्यू में मिल जाएगा। 17 साल बाद भी फ्रैंचाइजी ने अपना जलवा बरकरार रखा है। भूल भुलैया 3 को लकेर चर्चा तेज है। क्या यह फिल्म इस दिवाली पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ सिनेमाघर जाकर देखनी चाहिए? यहां इस सवाल के जवाब पर एक नजर डालते हैं।

Bhool Bhulaiayaa 3: कहानी

यह बात 1824 की है। रक्तघाट के धनी राजा की बेटी मंजुलिका को जिंदा जला दिया गया। हालांकि, वह अपने गलत काम करने वालों को मारने और सिंहासन पर दावा करने के लिए एक आत्मा के रूप में लौटती है। पुजारियों की मदद से शाही परिवार के सदस्यों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। मौजूदा समय में रूहान उर्फ रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) घोस्टबस्टर का नाटक करके लोगों से उनका पैसा और संपत्ति लूटता रहता है। उसी शाही परिवार की वंशज मीरा (तृप्ति डिमरी) रूह बाबा को रक्तघाट ले जाती है। रूहान की पहचान जानने के बावजूद, वह उसे राज महल का दौरा करने के लिए मजबूर करती है जहां मंजुलिका की आत्मा फंसी हुई है। लेकिन मंजुलिका कौन है? जिस पर है शक या है कोई नया मोड़?

डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी

निर्देशक अनीस बज्मी कॉमेडी और स्लैपस्टिक में माहिर हैं। वह कहानी में कॉमेडी का भी बेहतरीन मिक्स डालते हैं। कुछ चुटकुले और पंचलाइन सही ढंग से उतरती हैं लेकिन कुछ मिसफायर भी होते हैं। अनीस को भूल भुलैया 3 में बैकस्टोरी स्थापित करने में अपना समय लगता है। वह अपने लीड एक्टर कार्तिक आर्यन पर पूरा भरोसा जताते हैं। मंजुलिका के रहस्य और उसकी पहचान के इर्द-गिर्द कहानी बुनी जाती है। फिल्म में रोमांच है जो आपको फिल्म अंत तक देखने के लिए मजबूर कर देता है। लेखक आकाश कौशिक की स्मार्ट राइटिंग कहानी में तेजी लाती है। वहीं फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न भी काफी इंट्रस्टिंग हैं। वे शानदार ढंग से काम करते हैं और हॉरर-कॉमेडी को एक अलग स्वाद देते हैं जो सिर्फ एक मजेदार घड़ी से कहीं अधिक है। यह भूल भुलैया आखिरी सेकंड तक आपका मनोरंजन करती रहेगी। कॉमेडी एक पेचीदा विषय है। फिल्म में छोटे पंडित (राजपाल यादव), बड़े पंडित (संजय मिश्रा) और पंडिताइन (अश्विनी कालसेकर) जैसे किरदारों के साथ घिसे-पिटे चुटकुलों का सहारा लिया गया है।

परफॉर्मेंस

कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 के साथ फैंस का एक बार फिर दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। दर्शकों पर रूह बाबा का जादू चलाने के लिए अपने चार्म का यूज करते हैं। उन्होंने फिल्म को काफी अच्छे अंदाज से दर्शकों के साथ रखा है। तृप्ति डिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं। कार्तिक के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। तृप्ति ने अपना किरदार ईमानदारी से निभाया है लेकिन किरदार का खाका अधूरा लगता है।
फ्रेंचाइजी में विद्या बालन की वापसी से काफी बज बना हुआ है। विद्या बालन इस बज पर खरा उतरी हैं। विद्या की मौजूदगी भूल भुलैया 3 को और भी बेहतर बनाती है और माधुरी दीक्षित के साथ उनका फेस ऑफ बेहतरीन है। माधुरी दीक्षित एक स्पेशल अपीयरेंस के साथ फ्रेंचाइजी में एंट्री करती हैं।

फिल्म देखें या नहीं?

भूल भुलैया 3 एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है। रूह बाबा के साथ एक नया रोमांच इंतज़ार कर रहा है और इसे चूकना नहीं चाहिए! फिल्म आपको हंसाने और डराने में कामयाब रहेगी और पैसा वसूल वाली ही फीलिंग आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Sikandar Movie Review एक्शन और इमोशनल ड्रामा के बीच छा गए सलमान खान पढें फिल्म का रिव्यू

salman khan,rashmika mandanna,sharman joshi,kajal aggarwal

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Khakee The Bengal Chapter Review बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर पढ़ें ये रिव्यू

Prosenjit Chatterjee,Saswata Chatterjee,Parambrata Chatterjee,Ritwik Bhowmik,Chitrangada Singh

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited