होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर
Bhakshak Movie Review in Hindi Bhakshak Movie Review in Hindi

Bhakshak Movie Review in Hindi

Bhakshak Movie Review अच्छाई का मुखौटा पहने भक्षकों का पर्दा फाश करेंगी भूमि पेडनेकर देखने लायक है फिल्म Bhakshak Movie Review अच्छाई का मुखौटा पहने भक्षकों का पर्दा फाश करेंगी भूमि पेडनेकर देखने लायक है फिल्म

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Bhakshak Movie Review: अच्छाई का मुखौटा पहने 'भक्षकों' का पर्दा फाश करेंगी भूमि पेडनेकर, देखने लायक है फिल्म

Bhakshak Movie Review in Hindi: दुनिया में हैवानों की कमी नहीं है, कई देखने से ही पहचान में आ जाते हैं तो कुछ अपनी शक्ल पर अच्छाई का मुखौटा पहले होते हैं। यह भक्षक सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि इनकी बातों और रवैये से यह समझ आ सकता है कि यह बहुत बड़े रक्षक हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'भक्षक' भी कुछ ऐसे हैवानों का पर्दा फाश करती हैं जो अपने मुखौटे से बाहर ही नहीं आना चाहते थे। फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आ रही हैं। एक पत्रकर के तौर पर भूमि का काम बेहद सराहनीय है। भक्षक एक ऐसी फिल्म है जो सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की ये बात इसे और भी देखने योग्य बना देती है। आइए भक्षक के एकदम सटीक रिव्यू पर नजर डालते हैं।

कहानी

फिल्म की कहानी बिहार के मुनव्वरपुर (कथित नाम) की है। यहां एक शेल्टर होम है जिसका काम अनार्थ लोगों को आसरा देना है। हालांकि इस शेल्टर होम में कुछ ऐसे दुष्कर्म किए जा रहे हैं, जिनका सामने आना जल्द से जल्द बेहद जरूरी है। जिसके बाद देशभर के शेल्टर होम को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है और इस रिपोर्ट को तैयार करने वाले व्यक्ति गुप्ता जी को मुनव्वर पुर की सच्चाई पता चल जाती है। जिसके बाद वह इस रिपोर्ट को कोशिश न्यूज चैन की पत्रकार वैशाली (भूमि पेडनेकर ) के पास लेकर जाता है। जो पहले तो इसपर विश्वास नहीं करतीं, पर बाद में इस पूरी सच्चाई को बाहर लाने के लिए जी जान से मेहनत करती हैं।

एक्टिंग और निर्देशन

यह फिल्म शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म भक्षक का निर्देशन पुलकित ने किया है और उन्होंने काफी बेहतरीन काम भी किया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर की एक्टिंग की बात करें तो इसमें कोई शक नहीं की यह उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। भूमि के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा की एक्टिंग भी तारीफ योग्य है।

फिल्म देखें या नहीं?

भूमि पेडनेकर की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। यह एक अच्छी फिल्म है जिसे जरूर देख लेना चाहिए। फिल्म को देखने के बाद आपको ऐसा नहीं लगेगा कि समय बर्बाद हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

Prosenjit Chatterjee,Saswata Chatterjee,Parambrata Chatterjee,Ritwik Bhowmik,Chitrangada Singh

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

mohanlal,prithviraj sukumaran,manju warrier

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021