Challengers Movie Review

Zendaya,Mike Faist,Josh O'Connor

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Challengers Movie Review: हॉलीवुड स्टार जेंडया (Zendaya) और माइक फिस्ट (Mike Faist) की नई फिल्म 'चैलेंजर्स' (Challengers) में लव और कम्पटीशन को अच्छी तरह से दिखाया गया है। फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू...

कास्ट एंड क्रू

Zendaya

Mike Faist

Josh O'Connor

Challengers Movie Review: लव और कम्पटीशन की कसौटी से गुजरती है जेंडया की फिल्म

Challengers Movie Review: लुका गुआडागिनो के निर्देशन में बनकर तैयार हुई जेंडया (Zendaya) की नई फिल्म 'चैलेंजर्स' (Challengers) एक जबरदस्त स्पोर्ट्स ड्रामा है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक पूर्व टेनिस खिलासी से कोच बनकर जेंडया उर्फ तशी अपने पति को चैंपियन बना देती है। इस फिल्म में टेनिस कोर्ट में प्यार और कम्पटीशन को दर्शाया गया है। अगर आप यह देखने का मूड बना चुके हैं तो पढ़ लीजिए कैसी है ये फिल्म?
फिल्म की कहानी
फिल्म 'चैलेंजर्स' में जेंडया ने ताशी का किरदार निभाया है, जो एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी से मैनेजर बनती है। पूर्व टेनिस खिलाड़ी होने के बाद ताशी अपने पति आर्ट डोनाल्डसन (Mike Faist) को ट्रेन करती है। हालांकि यह फिल्म जेंडया, माइक फिस्ट और जोश ओ'कॉनर के बीच पनप रहे लव ट्रायंगल के इर्द-घूमती है। दिलचस्प बात यह है कि ताशी के पति आर्ट को टेनिस कोर्ट में उसके दोस्त पैट्रिक से कम्पटीशन करना होता है। अब ताशी कैसे चीजों संभालती है यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
धांसू है सभी की एक्टिंग
जेंडया ने फिल्म 'चैलेंजर्स' में ताशी के किरदार को बहुत ही अच्छे तरह से निभाया है। हर किसी ने फिल्म देखने के बाद जेंडया की एक्टिंग की तारीफ की है। वहीं दूसरी ओर माइक फिस्ट ने भी सराहना लायक काम किया है। फिल्म की जान जोश ओ'कॉनर बने हैं।
डायरेक्टर की हुई सराहना
लुका गुआडागिनो के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'चैलेंजर्स' (Challengers) को चारोंओर से तारीफ मिल रही है। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस ने लुका गुआडागिनो के निर्देशन को शानदार बताया है। लुका गुआडागिनो ने फिल्म का निर्देशन करते हुए छोटी से छोटी बारीकियों का ध्यान रखा है। फिल्म को जस्टिन कुरिट्ज़केस ने लिखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021