Chithha Movie Review: दिल दहला देती है बाल उत्पीड़न पर बनी Siddharth की ये फिल्म, सोचने पर मजबूर करते हैं SU Arun Kumar
Chithha Movie Review: सिद्धार्थ स्टारर चिट्ठा आज आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म को एसयू अरुण कुमार ने डायरेक्ट किया है। अगर आप भी फिल्म देखने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो उससे पहले ये रिव्यू पढ़ लें...
Chittha Movie Review
कास्ट एंड क्रू
Chittha Movie Review :
बाल उत्पीड़न के बारे में बात करती हुई एसयू अरुण कुमार की ओर से निर्देशित फिल्म चिठ्ठा आपको सोचने पर मजबूर करती है। खत्म होने के बाद भी काफी देर तक इस फिल्म का असर आप पर रहने वाला है। ऐसे विषयों पर फिल्में बेहद कम बनती हैं। Chittha Movie Review: कहानी
चिट्ठा ईश्वरन (सिद्धार्थ) की कहानी बताती है, जो नगर पालिका के स्वच्छता विभाग में एक सुपरवाइजर है। साथ ही अपनी भतीजी सुंदरी (सहस्र श्री) का चाचा है। अपने बड़े भाई के निधन के बाद, ईश्वरन अपनी भतीजी के लिए पिता के समान है। वह उसे नहलाता है, उसके बालों में कंघी करता है और अपनी भाभी को उसके काम में मदद करता है। इन सब के बीच समस्या तब पैदा होती है जब उसके घर की महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो जाता है। पन्नैयारुम पद्मिनियम और सेतुपति जैसी फिल्में बनाने वाले अरुण कुमार ने इस फिल्म में भी रिश्तों को बहुत अच्छे से बुना है। फिल्म में एक चाचा और भतीजी के रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से लिखा और दिखाया गया है। फिल्म में ईश्वरन और शक्ति (निमिषा सजयन) के रोमांटिक ट्रैक का भी सब्जेक्ट के साथ अच्छा तालमेल दिखाया गया है। अरुण ने दोनों की लव स्टोरी को भी कहानी के साथ अच्छे से पिरोया है।
संबंधित खबरें
गौरतलब है कि इस फिल्म की थीम साईं पल्लवी-स्टारर गार्गी से मिलती जुलती है। ये एक ऐसे विषय को छूती है जिसके बारे में बात कम होती है और लोग असहज महसूस करते हैं। जबकि इस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि हम सब जानते हैं कि ये घिनौना काम समाज में हो रहा है। फिल्म बाल उत्पीड़न के मामले में POCSO की कानूनी कार्यवाही पर भी फोकस करती है। जो कि दिखाती है कि पुलिस कैसे इस मुद्दे को सुलझाती है।
Chittha Movie Review: परफॉर्मेस
फिल्म में सिद्धार्थ, निमिषा और सभी बाल कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। इस प्रभावशाली और मार्मिक फिल्म में सिद्धार्थ ने अपनी अभिनय प्रतिभा को बखूबी दिखाया है। एक यथार्थवादी, प्रासंगिक और मार्मिक कहानी, जिसमें महिलाएं मजबूत हैं और हर किरदार अपना रिफ्लेक्शन है, को दर्शाने के लिए एसयू अरुण कुमार की सराहना करनी होगी। देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited