Dahaad Review: जातिवाद पर तगड़ा प्रहार करती है Sonakshi Sinha, Vijay Varma और Gulshan Devaiah की कॉप ड्रामा

Dahaad Review​: अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और विजय वर्मा की दहाड़ इंगेजिंग कहानी परोसती है। दहाड़ लगातार गायब होती बच्चियों की कहानी है, जिस गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में है। दहाड़ ग्रिपिंग कॉप ड्रामा है, जो समाज में फैली बुराइयों को भी छूती है।

Dahaad

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Crime

Dahaad Review

Dahaad Review

कास्ट एंड क्रू

Sonakshi Sinha

Vijay Verma

Sohum Shah

Dahaad Review: कोरोना वायरस महामारी के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के मनोरंजन के प्राइम सोर्स बनते दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे ओटीटी का रुख कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई दहाड़ के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने ओटीटी का रुख किया है, जो इस सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार प्ले करती नजर आ रहे हैं। ओटीटी पर हर हफ्ते कोई न कोई बड़ी सीरीज रिलीज हो रही है, जो दर्शकों का दिल जीत रही हैं। उनके मुकाबले में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और विजय वर्मा की दहाड़ कहां खड़ी है? आइए आपको बताते हैं...
क्या है कहानी?
सोनाक्षी सिन्हा की दहाड़ एक कॉप ड्रामा है, जिसमें उन्होंने अंजलि भाटी का किरदार प्ले किया है। अंजलि भाटी को लगातार गायब होती लड़कियों के केस की जिम्मेदारी दी जाती है। इन लड़कियों को कौन गायब कर रहा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। दहाड़ की कहानी राजस्थान के मंडावा गांव में स्थित है, जिसमें आपको जातिवाद और जेंडर इक्वॉलिटी जैसे मुद्दे भी देखने को मिलते हैं। गुलशन देवैया और सोहम शाह ने दहाड़ में पुलिस ऑफिसर्स के किरदार निभाए हैं, जबकि विजय वर्मा हिन्दी प्रोफेसर के रूप में दिखाई दिए हैं। दहाड़ की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे अंजलि भाटी इस केस की हर एक परत खोलती दिखाई देती है। दहाड़ की कहानी आपको लगातार बांधे रखने में कामयाब रहती है।
दहाड़ की खासियतें:
इन दिनों ओटीटी पर कई सारी क्राइम थ्रिलर्स रिलीज हो रही हैं लेकिन इन्हें बनाना आसान नहीं होता है। क्राइम थ्रिलर्स में हर किरदार की अपनी जर्नी होती है, जिसे रोचक तरीके से गढ़ना जरूरी होता है। दहाड़ के सारे किरदार ठीक से रचे गए हैं, जिस कारण ये दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं। गुलशन देवैया दहाड़ का दिल हैं और सोनाक्षी सिन्हा ने अच्छा काम किया है। सोनाक्षी सिन्हा के किरदार में बहुत सारी लेयर्स नहीं हैं लेकिन उन्होंने इसे अच्छी तरह से निभाया है। अगर दहाड़ के शाइनिंग स्टार की बात करें तो वो विजय वर्मा हैं, जिन्होंने प्रोफेसर आनंद का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए विजय वर्मा को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। इन सभी कलाकारों की अच्छी एक्टिंग की वजह से दर्शक लगातार स्क्रीन के साथ जुड़े रहते हैं। एक्टर सोहम शाह ने भी जानदार परफॉर्मेंस दी है।
दहाड़ की खामियां:
दहाड़ 8 एपिसोड की सीरीज है और हर एक एपिसोड की लम्बाई एक-एक घंटे की है। सीरीज की कहानी दर्शकों को बांधे रखती है लेकिन मेकर्स एपिसोड की लम्बाई कम कर सकते थे। एक वक्त के बाद जाकर दर्शकों को समझ आ जाता है कि आगे क्या होने वाला है, जो इस सीरीज की सबसे बड़ी खामी है। सीरीज में कई सारे बोरिंग एलिमेंट भी हैं, जैसे सोनाक्षी की मां द्वारा उनके लिए अच्छे दूल्हे की तलाश रखना। अगर ये चीजें ठीक कर ली गई होती तो यह शो और भी बेहतर हो सकता था।
आखिरी फैसला
इस हफ्ते बॉलीवुड की तरफ से वैसे भी कोई अच्छी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, ऐसे में आप घर पर ही सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोहम शाह की दहाड़ एन्जॉय कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Game Changer Review तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे थिएटर्स राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने किया कमाल

ram charan,Kiara Advani

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Action,Drama,Political

Jul 2, 2021

Fateh Movie Review एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में कमाल निकले सोनू सूद पर ये है फिल्म की सबसे खास बात

Sonu sood,Vijay Raaz,Jacqueline Fernandez,Naseeruddin Shah

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 10, 2025

2 hr 10 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited