Dark Matter Review: जोएल एडगर्टन की साइंस फिक्शन थ्रिलर है सस्पेंस से भरपूर, जानें कैसी है वेब सरीज
Dark Matter Review: साइंस फिक्शन थ्रिलर सीरीज 'डार्क मैटर' एप्पल टीवी प्लस पर स्ट्रीम हो गई है। सीरीज में जोएल एडगर्टन और जेनिफर कॉनेली ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये एक टीवी ड्रामा सीरीज है जिसका हर नया एपिसोड बुधवार को स्ट्रीम होगा। अगर आप भी इस सीरीज को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू
Dark Matter (credit Pic: Instagram)
Dark Matter Review: एप्पल टीवी प्लस साइंस फिक्शन थ्रिलर सीरीज का हब बनता जा रहा है। हाल ही में इस पर थ्रिलर सीरीज डार्क मैटर रिलीज हुई है। जोएल एडगर्टन और जेनिफर कॉनेली ने लेखक ब्लेक क्राउच की सीरीज में लीड रोल प्ले किया है। इस साइंस फिक्शन थ्रिलर में दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है कि क्या होगा क्योंकि सीरीज के मुख्य किरदार जेसन डेसन यानी (जोएल एडगर्टन) को दुविधा में डाला जाता है जिसकी वजह से वो अपनी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाता है। आइए जानते हैं क्या क्राउच ने पुस्तक की घटनाओं को छोटे पर्दे पर शानदार तरीके से उतारा है।
Dark Matter Review: प्लॉट
एडगर्टन यानी जेसन एक फिजिक्स प्रोफेसर हैं जो अपनी लाइफ में पत्नी डेनिएला (कॉनली) और टीनेएजर बेटे चार्ली के साथ अपनी जिंदगी में खुश है। जेसन अपने दोस्त रेयान (जिम्मी सिम्पसन) की सफलता का जश्न मनाने के लिए बाहर जाता है। लेकिन उसका किडनैप हो जाता है। वह ऐसी दुनिया में पहुंच जाता है जहां उसकी कोई पहचान नहीं है। ये उसकी ही दुनिया है लेकिन काफी अलग है। इस दुनिया में उसने जो 15 साल पहले विक्लप चुना था। वो उसे एक अलग रास्ते पर ले गया है।
Dark Matter Review: लेखन और निर्देशन
सीरीज को साइंस फिक्शन कहा गया है लेकिन इसके पहले 2 एपिसोड काफी इमोशनल है। जेसन के साथ क्या होगा इसके बारे में बहुत ही गहराई से दिखाया गया है। इसी के साथ ये सीरीज फैमिली ड्रामा भी लगती है। क्राउच ने अपनी सीरीज में दो अलग दुनिया को बेहतरीन तरीके से दिखाया है। सीरीज के निर्देशक जैकब वेरब्रुगेन कैरेक्टर्स को उस गहराई से दिखाने में असफल रहे।
Dark Matter Review: परफॉर्मेंस
एडगर्टन और कॉनेली ने जेसन और डेनिएला के किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है। ऑस्ट्रेलियाई एक्टर एडगर्टन ने डबल रोल प्ले किया हैं। उन्होंने जेसन के दो अलग-अलग वर्जन को बखूबी दिखाया है। उनेक साथ कॉनेली जेसन के लवर है। एक्ट्रेस के लिए ये कैरेक्टर कुछ नया नहीं था। रयान के रोल में सिम्पसन याद रहेंगे।
Dark Matter Review: क्रिटिक्स
डार्क मैटर पूरी तरह से जेसन पर क्रेंदित है जिसकी वजह से आपको थोड़ा अलग लगेगा। कुछ जगहों पर जो टेशन दिखाई गई है वो रियल है। दर्शकों को दूसरे एपिसोड में झटका लगेगा कि अब आगे क्या होने वाला है। डार्क मैटर का नया एपिसोड हर रविवार को एप्पल टीवी प्लस पर स्ट्रीम होगा। आठ भाई की सीरीज 19 जून को समाप्त होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited