Dhaaak Movie Full Review: 'धाक' में देखने को मिलेगा दमदार एक्शन, प्रेम कहानी जीत लेगी दिल

Dhaaak Movie Full Review: डायरेक्टर अनीस बारूदवाले की फिल्म 'धाक' को अगर आप देखने के प्लान कर रहे हैं तो ये रिव्यू आपके काफी काम आने वाला है। तो चलिए जानते हैं फिल्म में क्या-क्या अच्छा है और कहां कमी रह गई।

Dhaaak

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Dhaaak Movie Full Review

Dhaaak Movie Full Review

Dhaaak Movie Full Review: साल 2024 में एक बाद एक एक्शन और रोमांस से भरी फिल्में रिलीज हुईं हैं। जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इसी कड़ी में डायरेक्टर अनीस बारूदवाले की फिल्म 'धाक' का भी नाम है। 'धाक' फिल्म रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्शन और रोमांच एक साथ देखने को मिलने वाला है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने की तैयारी कर रहे है तो आप ये रिव्यू एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। इस रिव्यू में हम आपको फिल्म की अच्छी बातें और कमी दोनों बताने वाले हैं। तो चलिए अब बिना देर किए शुरू करते हैं फिल्म का रिव्यू।

कैसी है फिल्म 'धाक' की कहानी

जाने-माने डायरेक्टर अनीस बारूदवाले अपनी एक और फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आ गए हैं। डायरेक्टर अनीस बारूदवाले की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म का नाम 'धाक'। इस फिल्म में 80-90 के दशक के दिखाया गया है। ये फिल्म एक स्टूडेंट की लाइफ के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। ये लड़का अपने मां-बाप का नाम ऊंचा करना चाहता है। इस लड़के का नाम होता है सूर्या जिसका किरदार मोहम्मद सलीम मुल्लानवर ने निभाया है। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आता है जब सूर्या को एक लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन लड़की रानी के पिता इस प्यार के दुश्मन बन जाते हैं। फिल्म में रानी का किरदार शीना शाहाबादी ने निभाया है। प्रदीप रावत भी फिल्म में दमदार विलेन के रोल में नजर आए है।

फिल्म में क्या है खास?

मोहम्मद सलीम मुल्लानवर की फिल्म 'धाक' में काफी कुछ खास है। ये 2 घंटे की फिल्म काफी एंटरटेनिंग है। प्रदीप रावत की एक्टिंग आपको काफी पसंद आने वाली हैं। फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स काफी शानदार हैं। फिल्म के निर्देशन भी काफी अच्छा है। इस फिल्म की स्टार कास्ट की एक्टिंग काफी शानदार है।

'धाक' में क्या है कमी?

'धाक' में स्टार की एक्टिंग काफी शानदार है तो वहीं फिल्म देखने के दौरान अपको कई बार महसूस होगा की कई सीन्स बिना बात के बस जोड़ दिए गए हैं। फिल्म के गाने भी कुछ खास नहीं है जो लोगों के दिलों को जीत लें। फिल्म में कई जगह सही प्रेजेंटेशन भी कमी नजर आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Kahan Shuru Kahan Khatam Review पहली ही फिल्म में छाईं ध्वनि भानुशाली एंटरटेनमेंट के साथ-साथ मिलेगा तगड़ा मैसेज

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Taaza Khabar Season 2 Review पुरानी कहानी को नए ढंग से पेश करती है भुवन बम की ये सीरीज एंडिंग देख निराश हुई ऑडियंस

Bhuvan Bam,Jaaved Jaaferi,Shriya Pilgaonkar,Deven Bhojani

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited